img-fluid

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने Rajsthan के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी

March 30, 2021
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (President Ram Nath Kovind, Vice President M Venkaiah Naidu and Prime Minister Narendra Modi)ने मंगलवार को राजस्थान के स्थापना दिवस (Foundation Day of Rajasthan) पर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां की शौर्य परंपरा ने देश के इतिहास को समृद्ध किया है।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने ट्वीट संदेश में कहा, राजस्थान दिवस पर देशवासियों, विशेषकर राजस्थान के लोगों को बधाई। प्रकृति एवं लोकजीवन की बहुरंगी शोभा से युक्त राजस्थान के लोगों ने उल्लास व अतिथि सत्कार की परंपरा को संजोया है। वीर गाथाओं की इस भूमि ने अनेक सफल उद्यमियों को भी जन्म दिया है। राज्य के स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं।
उपराष्ट्रपति ने ट्विटर संदेश में कहा, राजस्थान के स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रदेश की शौर्य परम्परा ने देश के इतिहास को समृद्ध किया है, यहां की रंग बिरंगी संस्कृति, वास्तु वैभव देश की सांस्कृतिक विरासत को गौरवशाली बनाते हैं।  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, अपनी समृद्ध संस्कृति और वैभवशाली विरासत के लिए विख्यात राजस्थान के सभी भाइयों और बहनों को राजस्थान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उल्लेखनीय है कि 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्तर राजस्थान संघ’ बना था। इस दिन को ही राजस्थान स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। (हि.स.) 

 

Share:

  • म्यांमार की सेना द्वारा हवाई हमले, हजारों लोग पलायन को हुए मजबूर

    Tue Mar 30 , 2021
    यंगून। म्यांमार की सेना (Myanmar army) द्वारा हवाई हमले (Air strike) के बाद करेन गांव के हजारों लोग भागकर थाईलैंड (Thailand) से लगी देश की सीमा (Border) पर जा रहे हैं और वहां मौजूद थाई अधिकारी इसके लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। मानवीय सहायता के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था ‘फ्री बर्मा रेंजर्स’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved