img-fluid

नेतन्याहू पर बढ़ा संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने का दबाव, ट्रंप ने दोहराई Gaza पर कब्जे की बात

February 10, 2025

गाजा सिटी। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) पर गाजा (Gaza) में नाजुक संघर्ष विराम (Israel-Hamas Ceasefire) को पहले चरण से आगे बढ़ाने का दबाव काफी बढ़ गया है, क्योंकि वहां से जो भी बंधक रिहा हो रहे हैं उनकी हालत काफी चिंताजनक है। इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने अपनी प्रतिज्ञा दोहराई कि अमेरिका फलस्तीनी क्षेत्र (America Palestinian Territories) पर नियंत्रण कर लेगा।


गाजा गलियारे वापस हो रही इस्राइली सेना
इस्राइल-हमास के बीच दूसरे चरण की वार्ता, जिसका उद्देश्य अधिक बंधकों को रिहा करना और गाजा से इस्राइल की पूरी तरह वापसी करना था, 3 फरवरी से शुरू होनी थी। लेकिन इस्राइल और हमास ने बहुत कम प्रगति की है, जबकि इस्राइली सेना ने संघर्ष विराम के लिए नए प्रतिबद्धता के तहत रविवार को गाजा गलियारे से वापसी की है। पीएम नेतन्याहू ने कतर में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा, जो एक प्रमुख मध्यस्थ था, लेकिन इसमें निम्न-स्तरीय अधिकारी शामिल थे, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि इससे कोई सफलता नहीं मिलेगी। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मंगलवार को सुरक्षा कैबिनेट मंत्रियों को बुलाने की उम्मीद है।

ट्रंप ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण की दोहराई प्रतिज्ञा
वहीं रविवार को बोलते हुए ट्रंप ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण करने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई। उन्होंने सुपर बाउल की यात्रा के दौरान एयरफोर्स वन में सवार पत्रकारों से कहा, ‘मैं गाजा को खरीदने और उस पर स्वामित्व रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं। जहां तक इसे फिर से बनाने की बात है, हम इसे मध्य पूर्व के अन्य राज्यों को इसके कुछ हिस्सों के निर्माण के लिए दे सकते हैं। अन्य लोग इसे हमारे तत्वावधान में कर सकते हैं। लेकिन हम इसे अपने अधिकार में लेने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमास वापस न जाए। वापस जाने के लिए कुछ भी नहीं है। यह जगह एक विध्वंस स्थल है। बाकी को ध्वस्त कर दिया जाएगा’।

फलस्तीनियों को लेकर क्या है ट्रंप की योजना?
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अरब राष्ट्र उनके साथ बातचीत के बाद फलस्तीनियों को लेने के लिए सहमत होंगे और उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर उनके पास विकल्प हो तो फलस्तीनी गाजा छोड़ देंगे। ‘वे गाजा वापस नहीं जाना चाहते, अगर हम उन्हें सुरक्षित क्षेत्र में घर दे सकें। वे गाजा लौटने की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं है। जब उनके पास कोई विकल्प होता है, तो वे गाजा वापस नहीं लौटना चाहते।’ ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि इस हफ्ते रिहा किए गए बंधकों की स्थिति को देखने के बाद वे इस समझौते को लेकर धैर्य खो रहे हैं। ट्रंप ने कहा, ‘मैंने आज बंधकों को वापस आते देखा और वे होलोकॉस्ट के बचे हुए लोगों की तरह दिख रहे थे। वे भयानक स्थिति में थे। वे दुबले-पतले थे। ऐसा लग रहा था कि वे कई साल पहले होलोकॉस्ट के बचे हुए लोग थे और मुझे नहीं पता कि हम इसे और कितने समय तक बर्दाश्त कर सकते हैं’।

फिर से गाजा को बसाना चाहता है इस्राइल
इस्राइल ने गाजा की आबादी को फिर से बसाने के विचार को व्यक्त किया है – ‘एक क्रांतिकारी, रचनात्मक दृष्टिकोण,’ नेतन्याहू ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल को बताया – जबकि हमास, फलस्तीनियों और दुनिया के अधिकांश लोगों ने इसे अस्वीकार कर दिया है। मिस्र ने कहा कि वह ‘नए और खतरनाक घटनाक्रम’ पर चर्चा करने के लिए 27 फरवरी को एक आपातकालीन अरब शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

सऊदी अरब और कतर ने की निंदा
सऊदी अरब ने नेतन्याहू की हाल की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि फलस्तीनी वहां अपना राज्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य ‘गाजा में हमारे फलस्तीनी भाइयों के खिलाफ इस्राइली कब्जे द्वारा किए गए अपराधों से ध्यान हटाना है, जिसमें उनका जातीय सफाया भी शामिल है। वहीं कतर ने नेतन्याहू की टिप्पणी को ‘भड़काऊ’ और अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन बताया।

Share:

  • आज से Aero India 2025 का आगाज, भारतीय लड़ाकू विमान दिखाएंगे स्वदेशी ताकत

    Mon Feb 10 , 2025
    बंगलूरू. एयर शो एयरो इंडिया 2025 (Aero India 2025) का आज से बंगलूरू (Bangalore) में आगाज हो रहा है। 14 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में भारत (India) की रक्षा ताकत का प्रदर्शन मुख्य आर्कषण होगा। एक ओर जहां रक्षा क्षेत्र से जुड़े स्वदेशी उत्पादों और तकनीक का खास तौर से प्रदर्शन किया जाएगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved