img-fluid

‘RSS ज्वाइन करने का दबाव’, प्रोफेसर की याचिका पर हाईकोर्ट ने कही ये बड़ी बात

January 24, 2025

डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक लेक्चरर (Lecturer) ने यह आरोप लगाया था कि सरकारी कॉलेज (Government Colleges) के प्रशासन ने उनपर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ज्वाइन करने का दबाव डाला. प्रोफेसर ने इस संबंध में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (High Court) में याचिका दाखिल की थी. हाई कोर्ट ने प्रोफेसर की याचिका का निपटारा कर दिया. दरअसल, राज्य सरकार ने आश्वस्त किया है कि वह खुद इस मामले को देखेगी.


याचिकाकर्ता सीधी जिले के माझौली के एक सरकारी कॉलेज में गेस्ट प्रोफेसर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन उन्हें जबरन आरएसएस ज्वाइन करने कह रहा है. जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकल पीठ ने बुधवार को याचिकाकर्ता के दावे की मेरिट पर बिना कोई टिप्पणी करते हुए याचिका का निपटारा कर दिया.

पीठ ने कहा कि सरकार के वकील वी एस चौधरी ने यह जानकारी दी है, कि वह सीधी के एसपी को निर्देश देंगे कि वह याचिकाकर्ता की शिकायत पर ध्यान दे और उसकी जांच करे. और वास्तव में ऐसा कुछ हुआ है तो हम एसपी को निर्देश देंगे कि वह आदेश की सर्टिफाइड कॉपी मिलने के साथ दिन के भीतर इसका निपटारा करे.

Share:

  • भंडारा जिले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 8 की मौत

    Fri Jan 24 , 2025
    भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार को एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य कर्मचारियों के हताहत होने की भी सूचना है. फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 8 लोगों के मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved