img-fluid

Shahrukh Khan की नई फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज

July 11, 2023

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बात हो और दर्शकों के बीच हलचल देखने न मिले ऐसा हो नहीं सकता।शाहरुख की मेगा फिल्म ‘जवान’ का बहुप्रतीक्षित प्रीव्यू रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया है। फिल्म ‘जवान’ (javaan) एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा है, जो अपने काम से समाज में मौजूद गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी स्पेशल अपीयरेंस में है और इसलिए भी फैन्स के बीच फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है। फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज होगी।

शाहरुख खान की इस एक्शन से भरपूर प्रीव्यू ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म ‘जवान’ एक एक्शन और इमोशन का एक परफेक्ट मिक्स है, उसके प्रीव्यू में मौजूद शानदार सीन्स और बड़े पैमाने पर उसे प्रदर्शित करने की वजह से दर्शकों के बीच उसे लेकर उत्साह को बढ़ा दिया है। प्रीव्यू का हर फ्रेम ध्यान खींचने वाला है और जवान की दुनिया की झलक पेश करता है।



प्रीव्यू की शुरुआत किंग खान की अनोखी आवाज के साथ होती है, जो आने वाले समय के लिए उत्साहित करती है। फैन्स के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक शाहरुख के अलग-अलग लुक को देखना है, जिन्हें दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा है। इतना ही नहीं फ़िल्म से जुड़ी खास बात यह भी है कि इसमें पूरे भारतीय सिनेमा के जाने माने नाम स्टार कास्ट के रूप में नज़र आने वाले हैं। फिल्म ‘जवान’ के दमदार एक्शन के सीन्स की झलक, शानदार गाने और रेट्रो ट्रैक “बेकरार करके” लोगों को पसंद आ रहे हैं।

सफल फिल्में देने के लिए जाने जानें वाले एटली के निर्देशित फिल्म ‘जवान’ अपनी निर्देशन क्षमता का परिचय देती है। हाल के समय की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों में अपने संगीत के लिए जाने जाने वाले अनिरुद्ध के खूबसूरत बैकग्राउंड स्कोर और ट्रैक भी अच्छे हैं। फिल्म में ग्रैमी-नामांकित और बेहद लोकप्रिय कलाकार राजा कुमारी का ”द किंग खान रैप” भी शामिल है, जो एक हाई-एनर्जी और जबरदस्त ट्रैक है, जिसे प्रीव्यू में भी दिखाया गया है।

जवान सबसे प्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है। जिसे किसी भारतीय फिल्म के लिए पहले कभी नहीं देखे गए खूबियों के साथ निर्मित किया गया है, इसे असाधारण कलाकारों का समर्थन मिला है, जिसमें शाहरुख के साथ भारत के सभी हिस्सों से मनोरंजन उद्योग के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल हैं। शाहरुख खान की इस फ़िल्म में नयनतारा, और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिनके अलावा इसमें दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। ऐसे में इन सितारों की मौजूदगी ने सभी भारतीय भाषाओं के दर्शकों को आकर्षित करेगा।

फिल्म ‘जवान’ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली की निर्देशित, गौरी खान की निर्मित और गौरव वर्मा की सह-निर्मित है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

Share:

  • तलाक की अफवाहों पर Ranveer Singh ने तोड़ी चुप्पी

    Tue Jul 11 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer singh)लगातार खबरों में बने हुए हैं। उनकी एनर्जी हर किसी का ध्यान खींचती है। रणवीर ने हाल ही में अपना 38वां जन्मदिन मनाया। बताया जा रहा है कि रणवीर की पत्नी एक्ट्रेस दीपिका (Ranveer’s wife actress Deepika)  पादुकोण उस वक्त मौजूद नहीं थीं। इसके बाद दोनों के तलाक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved