img-fluid

एक साल में 14% तक बढ़े जरूरी चीजों के दाम, दूध-तेल-नमक भी हुए महंगे

December 13, 2022

नई दिल्ली। खुदरा महंगाई (retail inflation) सोमवार को आए आंकड़ों में भले ही 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी (11-month low of 5.88 per cent) पर पहुंच गई हो, लेकिन पिछले एक साल में जरूरी चीजों ( prices of essential commodities) के दाम 14 फीसदी तक बढ़ (increased 14 percent.) गए हैं। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को चावल की कीमत 38.07 रुपये किलो थी जो एक साल पहले इसी दिन 35.27 रुपये थी। गेहूं 27.09 रुपये से बढ़कर 31.86 रुपये, अरहर दाल 102.75 रुपये से बढ़कर 112.38 रुपये, उड़द दाल 106.20 से बढ़कर 108.26 और मूंग दाल 101.66 से बढ़कर 103.86 रुपये हो गई।


चीनी 41.84 से बढ़कर 42.45 रुपये, दूध की कीमत 49.90 से बढ़कर 55.51 रुपये, मूंगफली तेल का भाव 174 से बढ़कर 190 रुपये लीटर पर पहुंच गया। वनस्पति तेल का दाम 136.66 से बढ़कर 143 रुपये हो गया।

आलू का भाव 23 से बढ़कर 26 रुपये पर
12 दिसंबर, 2021 को नमक का भाव 18.78 रुपये किलो था जो सोमवार को 14% बढ़कर 21.51 रुपये पर पहुंच गया। आलू 23.04 से बढ़कर 26.60 रुपये, सूरजमुखी तेल का भाव 151.88 से बढ़कर 169.74 रुपये प्रति लीटर जबकि सोया तेल 146.70 से बढ़कर 153.91 रुपये लीटर हो गया।

Share:

  • जोधपुर सिलेंडर धमाके में घायल दूल्हे की मां ने भी तोड़ा दम, अब तक 18 लोगों की गई जान

    Tue Dec 13 , 2022
    जोधपुर। राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर जिले के सिलेंडर ब्लास्ट मामले में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. शेरगढ़ के भूंगरा गांव में हुए इस ब्लास्ट की चपेट में आए लोगों में से 6 लोगों ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जोधपुर जिला ग्रामीण एसपी अनिल कयाल (SP Anil Kayal) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved