img-fluid

जरूरी दवाओं की कीमतों पर लगेगी लगाम, सरकार फिक्स करने जा रही मार्जिन

July 08, 2022


नई दिल्‍ली: देश में जल्‍द ही शुगर, दिल और गुर्दे के इलाज में काम आने वाली कई महत्‍वपूर्ण दवाइयां सस्‍ती हो सकती हैं. केंद्र सरकार ने इन दवाओं की कीमतों में कटौती करने के लिए ट्रेड मार्जिन को फिक्‍स करने की तैयारी कर ली है. ट्रेड मार्जिन दरअसल, मेन्यूफेक्टचर्र की ओर से जारी होने वाली थोक बिक्री मूल्‍य और उपभोक्‍ता को मिलने वाले अधिकतम खुदरा मूल्‍य के बीच का अंतर होता है.

ड्रग प्राइस वॉचडॉग नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) पिछले कई महीनों से इस योजना पर काम कर रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. ट्रेड मार्जिन को चरणबद्ध तरीके से तर्कसंगत बनाया जाएगा तथा इस पूरी प्रक्रिया को लागू करने के लिए दवा इंडस्‍ट्री को समय दिया जाएगा, ताकि दवा उद्योग आवश्‍यक बदलाव कर सके.

सूत्र ने बताया कि सरकार पहले ही एंटी-कैंसर कैटेगरी की दवाओं का मार्जिन घटा चुकी है. इसी तरह इस बार एंटी-डायबिटिक और किडनी की बीमारियों से संबंधित दवाओं का मार्जिन घटाया जाएगा. गौरतलब है कि 2018-19 में NPPA ने नॉन शेड्यूल्‍ड एंटी कैंसर की 42 दवाओं पर ट्रेड मार्जिन घटा दिया था. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में बताया था कि सरकार के इस कदम से इन दवाओं के 526 ब्रांड की एमआरपी 90 फीसदी तक कम हो गई.


एपीपीए द्वारा की गई स्‍टडी से पता चला था कि एक गोली की कीमत के साथ ही ट्रेड मार्जिन बढ़ जाता है. अगर ज्‍यादातर ब्रांड की एक टेबलेट की कीमत 2 रुपये है तो, इस पर मार्जिन 50 फीसदी रहता है. वहीं अगर इसकी कीमत 15 से 25 रुपये है तो मार्जिन 40 फीसदी से कम ही रहता है. 50 से 100 रुपये कीमत वाली टेबलेट कैटेगरी की कम से कम 2.97 फीसदी मेडिसिन में ट्रेड मार्जिन 50 से 100 फीसदी, 1.25 फीसदी इन मेडिसिन में ट्रेड मार्जिन 100 से 200 फीसदी के बीच और 2.41 ऐसी दवाओं का ट्रेड मार्जिन 200 फीसदी से लेकर 500 फीसदी तक है.

एनपीपी के अनुसार अगर किसी टेबलेट की कीमत 100 रुपये से ऊपर है तो उसे महंगी श्रेणी में रखा जाता है. ऐसी टेबलेट में से 8 फीसदी टेबलेट पर मार्जिन 200 से 500 फीसदी, 2.7 फीसदी दवाओं पर 500 से 1,000 फीसदी और 1.48 प्रतिशत टेबलेट्स पर ट्रेड मार्जिन 1,000 फीसदी से ऊपर है.

Share:

  • 25 हजार वाट से चलेगी मेट्रो, हर महीने आएगा 4 करोड़ का बिल

    Fri Jul 8 , 2022
    इंदौर मेट्रो के लिए इंदौर में 2 सर्कल से मिलेगी उच्च दाब बिजली इंदौर कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) के पहले इंदौर शहर (indore city) में कम से कम 5 से 7 किमी तक मेट्रो ट्रेन (metro train) दौड़ाई जाना है। इसके लिए सिविल कार्य (civil works) जोरों से चल रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved