img-fluid

पुणे सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि घोषित की प्रधानमंत्री ने

June 19, 2025


नई दिल्ली । पुणे सड़क हादसे में (In Pune road accident) मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए (For the Families of Deceased and Injured) प्रधानमंत्री ने अनुग्रह राशि घोषित की (Prime Minister announced Ex-gratia) ।

महाराष्ट्र के पुणे जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये, और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। पीएम मोदी ने इस सड़क हादसे पर दुख जताया है। पीएमओ की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा, “महाराष्ट्र के पुणे में जेजुरी-मोरगांव मार्ग पर हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।“

बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को जेजुरी मोरगांव रोड पर एक कार और पिकअप ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में एक महिला समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जेजुरी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में घायलों का इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीराम होटल के बाहर जब पिकअप टेंपो से सामान उतारा जा रहा था, तभी पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी। पीड़ितों में टेंपो से सामान उतार रहे कर्मचारी, होटल मालिक और कार में सवार यात्री शामिल हैं। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने पहुंचकर शवों और घायलों को अस्पताल भेजा। बाद में क्रेन बुलाकर, कार और पिकअप को रास्ते से हटाया गया।

Share:

  • एक्स हस्बैंड के अंतिम संस्कार में शामिल हुई करिश्मा कपूर

    Thu Jun 19 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली में आज यानी 19 जून को बिजनेसमैन संजय कपूर का अंतिम संस्कार होगा. संजय बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स-हस्बैंड रह चुके हैं. करिश्मा अपने पूर्व पति के अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली पहुंचीं. और सिर्फ करिश्मा ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली के और भी सदस्य संजय कपूर के अंतिम संस्कार में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved