
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, संसद (Parliament) लोगों की आवाज है (Is the Voice of the People) प्रधानमंत्री (Prime Minister) संसद भवन के उद्घाटन (Inauguration of the Parliament House) को राज्याभिषेक (Coronation) समझ रहे हैं (Considering) । कांग्रेस नेता ने रविवार को संसद को लोगों की आवाज बताते हुए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं।
उनकी टिप्पणी पीएम मोदी द्वारा रविवार को ‘पूजा’ और ‘हवन’ के बाद नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद आई है। मोदी ने नए भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ भी स्थापित किया। बीस विपक्षी दलों ने भाजपा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने का आरोप लगाते हुए और इसे देश के पहले आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान बताते हुए नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved