
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) का उद्घाटन किया. इसी के साथ पीएम 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (Udhampur-Srinagar-Baramulla Railway Link) का उद्घाटन करेंगे. जहां पूरे देश में चर्चा हो रही है, इसी बीच कांग्रेस (Congress) की तरफ से भी बयान सामने आया है.
कांग्रेस के नेता, जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन (USBRL) को शासन में निरंतरता का उदाहरण कहा. उन्होंने दावा किया, बारामूला और काजीगुंड के बीच 135 किमी रेल लिंक 26 जून 2013 तक चालू हो गई थी.
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए जयराम रमेश ने कहा, आज प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं, जहां वो उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लाइन (USBRL) से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने आगे कहा, USBRL भी ‘ब्रह्मोस’ की तरह शासन में निरंतरता (Continuity In Governance) का एक शानदार उदाहरण है -जिसे प्रधानमंत्री कभी स्वीकार नहीं करते, लेकिन जिससे बच भी नहीं सकते.
जयराम रमेश ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा, हकीकत यह है कि शासन में हमेशा निरंतरता होती है. यह जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला प्रोजेक्ट है, यह मार्च 1995 में इसको मंजूरी दी गई थी. नरसिम्हा राव ने प्रधानमंत्री रहते हुए इसको मंजूरी दी थी. मार्च 2002 में जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब इस प्रोजेक्ट को नेशनल प्रोजेक्ट का दर्जा दिया गया था. बारामूला से लेकर श्रीनगर, श्रीनगर से लेकर अनंतनाग, अनंतनाग से काजीगुंड और काजीगुंड से लेकर बनिहाल तक इस योजना का उद्घाटन 2014 से पहले ही कर लिया गया था.
जयराम रमेश ने कहा, 272 किलोमीटर में से 160 किलोमीटर ट्रैक का उद्घाटन 2014 से पहले हो गया था. जयराम रमेश ने चिनाब ब्रिज को लेकर कहा यह ब्रिज एक प्रतिष्ठित ब्रिज है. हम भारतीय रेल को बधाई देना चाहते हैं. हम बधाई देते हैं, जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह बहुत महत्व रखता है और भारतीय रेल के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री को याद दिलाना चाहती है कि उन्हें शासन में निरंतरता को स्वीकारना चाहिए. पहले की सरकार की तरफ से जो काम किए गए हैं, प्रधानमंत्री उनका श्रेय लेने में बहुत आगे हैं. इसमें उनका कोई मुकाबला नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved