
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Prime Minister Modi and Home Minister Amit Shah) ने देशवासियों को अक्षय तृतीया की बधाई दी (Congratulated the Countrymen on Akshaya Tritiya) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को अक्षय तृतीया की बधाई देने के साथ ही सफलता और संपन्नता की कामना भी की।
पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “आप सभी को अक्षय तृतीया की अनंत शुभकामनाएं। मानवता को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए सफलता, संपन्नता और प्रसन्नता लेकर आए, जो विकसित भारत के संकल्प को नई शक्ति प्रदान करे।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अक्षय तृतीया की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रकृति और संस्कृति के संगम के प्रतीक पर्व, अक्षय तृतीया की अनंत शुभकामनाएं। यह पावन पर्व सभी के जीवन में अक्षय पुण्य, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आए, यह कामना करता हूं।”
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, “सर्व शुभता एवं कल्याणकारी पावन पर्व अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं। अनंत पुण्यफल देने वाला यह दिन शुभ संकल्पों के साथ सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आरोग्य का नवसंचार करें। अक्षय मंगल की कामना के साथ भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा सदा सभी पर बनी रहे।”
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अक्षय तृतीया की बधाई दी। उन्होंने कहा, “दान पुण्य, सुख समृद्धि एवं मंगल कार्यों की परंपरा से जुड़े पर्व ‘अक्षय तृतीया’ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु से प्रार्थना है कि इस शुभ दिन पर उनकी कृपा सब पर बरसे।”
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “पावन पर्व अक्षय तृतीया की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सृष्टि के संरक्षक, जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु और सौभाग्य की देवी मां लक्ष्मी की कृपा से आप सभी का जीवन अपार सुख, अक्षय ऊर्जा और असीम समृद्धि से परिपूर्ण हो, यही प्रार्थना है।”
अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना खरीदने को काफी शुभ माना जाता है। इस साल अक्षय तृतीया पर देशभर में 12,000 करोड़ रुपए के सोने की बिक्री हो सकती है। यह बयान इंडस्ट्री बॉडी की ओर से मंगलवार को दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved