img-fluid

दिल्ली की महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने वादा खिलाफी की – दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी

March 09, 2025


नई दिल्ली । दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (Former Delhi Chief Minister Atishi) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने दिल्ली की महिलाओं के साथ (With the Women of Delhi) वादा खिलाफी की (Broke his Promise) । महिला समृद्धि योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि 8 मार्च को महिलाओं के खाते में पैसे आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।


दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं से यह वादा किया था कि 8 मार्च से सभी महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपए की राशि पहुंच जाएगी। उन्होंने तो यह भी कहा था कि फोन नंबर को अपने खाते से लिंक करा लो, 8 मार्च को मैसेज आएगा कि आपके खाते में ढाई हजार रुपए पहुंच गए हैं, मगर ऐसा नहीं हुआ। 8 मार्च को न तो पैसे आए और न ही महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ, बल्कि चार मंत्रियों की कमेटी मिली है।”

उन्होंने कहा, “सब जानते हैं कि इस देश में किसी भी योजना को ठंडे बस्ते में डालने का तरीका होता है कि कमेटी बना दो। सालों तक कमेटी बैठी रहेगी, लेकिन महिलाओं के खाते में पैसे नहीं आएंगे। यह साबित हो गया है कि पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं को झूठ बोला और उनका वादा धोखा निकला। आज के बाद दिल्ली के लोग और देश भर के लोग पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा नहीं करने वाले हैं, क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि चुनाव से पहले पीएम मोदी बड़ी-बड़ी गारंटी देते हैं और उसके बाद धोखा देते हैं।”

आतिशी ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि हम ट्रॉफी जरूर जीतेंगे।” दिल्ली कैबिनेट ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में शनिवार को महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है। योजना के तहत अब महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सम्मान राशि मिलेगी। इस साल के लिए 5,100 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं।

Share:

  • रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रचा इतिहास, करियर में पहली बार ठोका ऐसा अर्धशतक

    Sun Mar 9 , 2025
    नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल (champions trophy 2025 final) में अर्धशतक जड़ दिया है. इसके लिए उन्होंने महज 41 गेंदों का सामना किया. उनकी ये फिफ्टी बहुत ही खास है, क्योंकि उन्होंने पहली बार आईसीसी के फाइनल (ICC finals) में ये काम किया है. इस नजरिए से उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved