
नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Rajya Sabha MP Kapil Sibbal) ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) विवादित मुद्दों को लेकर (On Controversial Issues) अपने लिए सत्ता का सेतु तैयार कर रहे हैं (Is preparing Bridge of Power for Himself) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी धर्म के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी धर्म के नाम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं। ताज्जुब तो इस बात को लेकर है कि उम्मीदवार उन्हें खुद बुला रहे हैं और उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि उनका कोई स्टार कैंपेनर धर्म के नाम पर उनके संसदीय क्षेत्र में वोट मांग रहा है।“ उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी विवादित मुद्दों को लेकर अपने लिए सत्ता का सेतु तैयार कर रहे हैं, जो कि किसी भी मायने में उचित नहीं है।“ सिब्बल ने महिलाओं और बच्चों को लेकर प्रधानमंत्री की खामोशी पर भी सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री बच्चों और महिलाओं के मामले में हमेशा ही चुप्पी साधे रहते हैं। मणिपुर में महिलाओं के साथ इतना बड़ा अत्याचार हो गया, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द तक नहीं कहा। वहीं, महिला पहलवानों ने जिस पर यौन शोषण का आरोप लगाया, उसी के बेटे को बीजेपी ने टिकट दे दिया।“ कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में अस्पतालों के लिए भी कुछ नहीं किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved