
नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of BJP) जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना (Spiritual and Cultural Consciousness) को मजबूत करने के लिए (To Strengthen) काम कर रहे हैं (Is Working) ।
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया गया। जय श्री राम के नारे के बीच राम मंदिर को लेकर बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया व प्रधानमंत्री की मौजूदगी में राम मंदिर पर एक वीडियो भी दिखाया गया।
इस मौके पर राम मंदिर पर प्रस्ताव पेश करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार राम राज्य की स्थापना की ओर अग्रसर है। नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया और इसके कारण राम मंदिर का निर्माण तेजी से हुआ। 22 जनवरी को मंदिर में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान से पहले प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कठोर तप का भी जिक्र किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved