img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीवान में फिर दिलाई जंगलराज की याद

June 20, 2025

सीवान. चुनावी साल में पीएम मोदी (PM Modi) एक बार फिर बिहार (Bihar) के दौरे पर हैं जहां उन्होंने राज्य को 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल, रेल और बिजली क्षेत्र सहित कई विकास परियोजनाओं (development projects) का शिलान्यास और विकास कार्यों का उद्घाटन किया.

सीवान पहुंचने पर पीएम मोदी का लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस साल यह पीएम मोदी का पांचवां बिहार दौरा है जिसे भी चुनावी लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. सीवान को लालू परिवार का गढ़ माना जाता है. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित भी किया.


जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया. उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था. पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंचाई है. इन्होंने ऐसी लूट-खसोट मचाई कि गरीबी, बिहार की नियति बन गई. मेरे इस विश्वास का कारण बिहार के आप सभी लोगों का सामर्थ्य है. आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है. यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है. उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी.: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगी, समृद्ध बिहार बनाएंगी. सिवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है.ये हमारे लोकतंत्र को, देश को, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है.’ बिहार में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है.’

आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं. इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई. सारे नेता, भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं. वो भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं. और इसमें बिहार की निश्चित तौर पर बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है.बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा: पीएम मोदी

इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘जब 2005 में यहां एनडीए की सरकार बनी थी, तब से हमने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है… लेकिन उससे पहले की सभी सरकारें, जो अब बेकार की टिप्पणियां करती रहती हैं, उन्होंने कभी कुछ नहीं किया.’

नाम लिए बगैर RJD पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमसे पहले जो लोग थे उनसे पूछना चाहिए कि पहले क्या हाल था? पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. आज इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को सुनने पहुंचे हैं. आज महिलाएं घर से निकल रही हैं. हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया और राज्य में पुल-पुलिया का निर्माण कराया…’

Share:

  • 16 अरब लॉगइन हुए लीक, एपल-गूगल जैसी कंपनियों के ग्राहकों के लिए बढ़ा खतरा

    Fri Jun 20 , 2025
    वॉशिंगटन। साइबर सिक्योरिटी (Cyber ​​Security) शोधकर्ताओं ने खुलासा किया है कि 16 अरब लॉगइन क्रेडेंशियल (Login Credentials) चोरी हुए हैं, जिनमें पासवर्ड (Passwords) भी शामिल हैं। यह तकनीकी इतिहास के सबसे बड़े लीक में से एक बताया जा रहा है। इस डेटा लीक से एपल, गूगल, फेसबुक, गिटहब, टेलीग्राम आदि प्लेटफॉर्म्स (Platforms) की किसी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved