img-fluid

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

September 27, 2023


अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अहमदाबाद के साइंस सिटी में (In Science City of Ahmedabad) वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit) के 20 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में (An Event organized to mark 20 Years) शामिल हुए (Attended) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।


इस मौके पर पीएम ने कहा 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था आज वह इतना विशाल वट-वृक्ष बन गया है। बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है, बल्कि इससे बढ़ कर बॉन्डिंग का आयोजन है… यह बॉन्ड मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों और उनके सामर्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा आज मुझे स्वामी विवेकानंद की बात याद आ रही है। हर काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है, पहले लोग इसका उपहास उड़ातें है, फिर विरोध करते हैं, बाद में उसे स्वीकार कर लेते हैं।2001 में आए भीषण भूकंप से भी पहले गुजरात लंबे समय तक अकाल की स्थिति से जूझ रहा था। भूकंप से लाखों लोग प्रभावित हुए… इस बीच गोधरा की हृदयविदारक घटना हुई और उसके बाद गुजरात हिंसा की आग में जल उठा।

जो लोग एजेंडा लेकर चलते थे वे उस समय भी घटनाओं का अपने तरीके से आंकलन करने में जुटे हुए थे। कहा गया कि गुजरात से युवा, व्यापारी, उद्योग सब पलायन कर जाएंगे… दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई। कहा गया गुजरात कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा। उस संकट में मैंने संकल्प लिया कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हो गुजरात को इससे बाहर निकालकर रहूंगा।

Share:

  • 30 सितंबर को MP दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, जीतू पटवारी की रैली में कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

    Wed Sep 27 , 2023
    भोपाल: चुनावी साल में अब बीजेपी, कांग्रेस, आप और सपा सहित अन्य राष्ट्रीय पार्टियों के राष्ट्रीय नेताओं की मध्य प्रदेश में चहल कदमी बढ़ गई है. अभी एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे. यहां पीएम मोदी भोपाल में आयोजित बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल हुए थे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved