img-fluid

क्रिसमस पर दिल्ली के कैथेड्रल चर्च में प्रार्थना सभा में शिरकत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

December 25, 2025


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने क्रिसमस पर दिल्ली के कैथेड्रल चर्च में प्रार्थना सभा में (Christmas service in Cathedral Church in Delhi) शिरकत की (Attended) ।


प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर ‘कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन’ में आयोजित क्रिसमस प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। इस सभा में दिल्ली और उत्तर भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए। सभा में प्रार्थनाएं, क्रिसमस कैरोल्स और भजन गाए गए। दिल्ली के बिशप राइट रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए विशेष प्रार्थना की। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली में ‘कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन’ में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में शामिल हुआ। सभा में प्यार, शांति और दया का हमेशा रहने वाला संदेश दिखा। क्रिसमस की भावना हमारे समाज में मेलजोल और अच्छाई की भावना जगाए।”

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन’ में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर कीं। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में वीडियो भी शेयर किया और लिखा, “क्रिसमस नई उम्मीद, प्यार और दयालुता के लिए एक जैसा वादा लाए। ‘कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन’ में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा के कुछ खास पल यहां हैं।”

पिछले कुछ सालों में प्रधानमंत्री मोदी ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में नियमित रूप से शिरकत करते रहे हैं। ईस्टर 2023 के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के ‘सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल’ में ईस्टर कार्यक्रम में भाग लिया और वहां प्रार्थना सभा में शामिल हुए। क्रिसमस 2023 पर उन्होंने अपने आवास पर ईसाई समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी की। 2024 में पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर क्रिसमस डिनर में हिस्सा लिया। इसके अलावा, कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शामिल हुए थे। गुरुवार को दुनिया भर में क्रिसमस मनाया जा रहा है, जो प्रभु यीशु मसीह के जन्म का प्रतीक है। भारत में अलग-अलग धर्मों के लोग भी इस त्योहार को मिल-जुलकर मनाते हैं।

Share:

  • MP: होटल में युवती के साथ मिला अमजद, मोबाइल में कई महिलाओं के साथ मिलीं आपत्तिजनक तस्वीरें

    Thu Dec 25 , 2025
    टीकमगढ़। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) शहर में एक युवक को होटल में युवती के साथ रंगे हाथों पकड़े जाने का मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी की पहचान अमजद खान, निवासी बानपुर थाना क्षेत्र, जिला ललितपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved