img-fluid

जेपी नड्डा का आज बिहार दौरा, पटना में होगी भाजपा की अहम बैठक, दोपहर में सारण रवान

September 13, 2025

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(National President JP Nadda) बिहार दौरे (bihar tour)पर आ रहे हैं। नड्डा शनिवार को पटना में भाजपा कोर कमिटी के साथ बैठक करेंगे। इसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वे प्रदेश भजापा के नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों पर बात करेंगे। इसके अलावा दोपहर में वे सारण जिले में पहुंचकर एक अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सुबह 11 बजे पटना पहुंचने का कार्यक्रम है। पटना एयरपोर्ट से वे एक मीडिया कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके बाद भाजपा के सोशल मीडिया सेल द्वारा रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे। फिर दोपहर में भाजपा कोर कमिटी की बैठक होगी। इस बैठक में आगामी बिहार चुनाव को लेकर समितियों के गठन, संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो सकती है।

सारण में अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर में सारण जिले के मस्तिचक भी जाएंगे। यहां अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के नए परिसर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शिलान्यास कार्यक्रम है। नड्डा दोपहर लगभग 1.30 बजे सारण पहुंचेंगे और 100 बेड के सामुदायिक अस्पताल के भूमि पूजन एवं कलश स्थापन समारोह में हिस्सा लेंगे। उनके साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री का 15 सितंबर को बिहार दौरा

विधानसभा चुनाव जैसे-जैसै नजदीक आ रहा है, केंद्रीय नेताओं के बिहार में दौरे बढ़ते जा रहे हैं। नड्डा की बैठक के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आ रहे हैं। यहां वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने समेत वंदे भारत एवं अन्य ट्रेनें शुरू करने और अन्य कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

अमित शाह इसी महीने दो बार पटना में मीटिंग करेंगे

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सितंबर में दो बार बिहार दौरे पर रहेंगे। वे पटना में भाजपा की बिहार चुनाव को लेकर होने वाली बैठकों में हिस्सा लेंगे। शाह का 18 और 27 सितंबर को पटना पहुंचने का कार्यक्रम है।

Share:

  • मैतेई और कुकी के बीच की खाई पाट सकेगा प्रधानमंत्री का दौरा? जानें

    Sat Sep 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । क्या जातीय हिंसा(Ethnic violence) शुरू होने के करीब 28 महीने बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी(Prime Minister Narendra Modi) का दौरा राज्य के मैतेई(Meitei of the state) और कुकी समुदायों(Cookie Communities) के बीच की खाई को पाटने में कामयाब होगा? राज्य में फिलहाल यही सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है.मणिपुर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved