
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से (With Mauritius PM Dr. Navinchandra Ramgoolam) रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की (Discussed Strategic Partnership and Regional Development) ।
प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के बाद एक्स पर पोस्ट किया, “अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से बात करके खुशी हुई। हमने भारत-मॉरीशस संवर्धित रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय विकास को और मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। मॉरीशस भारत के विजन और हमारी पड़ोसी पहले नीति में एक प्रमुख भागीदार बना हुआ है।”
बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और अनूठे संबंधों पर जोर दिया और दोनों देशों के बीच संवर्धित रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल बुनियादी ढांचे और लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में चल रहे सहयोग पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पीएम रामगुलाम की पूरे दिल से भागीदारी की सराहना की। उन्होंने विजन महासागर और भारत की पड़ोसी पहले नीति के अनुरूप मॉरीशस की विकास प्राथमिकताओं के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम रामगुलाम को जल्द ही भारत आने का निमंत्रण भी दिया। दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई। इससे पहले मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिनों के लिए मॉरीशस का दौरा किया था।
मॉरीशस की अपनी राजकीय यात्रा के समापन के बाद पीएम मोदी ने आभार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “मैं पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम, मॉरीशस के लोगों और सरकार को गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं।” प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर दूसरी बार मुख्य अतिथि थे, पहली बार 2015 में मॉरीशस गए थे।
समारोह के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल ने प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ (जी.सी.एस.के) पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पहली बार था जब किसी भारतीय नेता को यह सम्मान मिला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved