img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ के दौरान 10 श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया

November 01, 2025


नई दिल्ली/श्रीकाकुलम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में (In Venkateswara Swamy Temple in Srikakulam Andhra Pradesh) भगदड़ के दौरान 10 श्रद्धालुओं की मौत पर (Over the Death of 10 Devotees during Stampede) शोक व्यक्त किया (Expressed Grief) । उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति भी संवेदना जताई और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा, “आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से अत्यंत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।” इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ में हुई मृत्यु से अत्यंत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर शोक जताया। उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “आंध्र प्रदेश के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद भगदड़ से मन अत्यंत दुखी है, जिसमें श्रद्धालुओं की जान चली गई। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों को साहस और शक्ति प्रदान करें।”

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने लिखा, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद भगदड़ से अत्यंत दुखी हूं, जिसमें कई निर्दोष श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को एकादशी उत्सव के दौरान भगदड़ मची, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। जानकारी सामने आई कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मची।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे बेहद हृदयविदारक बताया है। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि वेंकटेश्वर मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर हुई यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है और इससे वे व्यक्तिगत रूप से भी व्यथित हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। सीएम ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के माध्यम से कहा, “काशीबुग्गा में वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से मुझे गहरा आघात पहुंचा है। इस हादसे में श्रद्धालुओं की मौत अत्यंत दुखद है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।” उन्होंने आगे लिखा कि जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि घटनास्थल का दौरा करें और राहत व बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी करें।

Share:

  • छत्तीसगढ़ के नए आधुनिक विधानसभा भवन का लोकार्पण किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Sat Nov 1 , 2025
    रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने छत्तीसगढ़ के नए आधुनिक विधानसभा भवन का लोकार्पण किया (Inaugurated the new modern assembly building of Chhattisgadh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब छत्तीसगढ़ 25 वर्षों की यात्रा के अहम पड़ाव पर पहुंचा है, तो मुझे राज्य के लोगों के लिए इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved