
जूनागढ़ । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लंबे समय से अशांत मणिपुर की सुध लेने की (To take care of Manipur which has been in turmoil for a long time) अब याद आई (Has now Remembered) ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे की संभावना पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मणिपुर का मुद्दा लंबे समय से चल रहा है। यह अच्छी बात है कि वे अब वहां जा रहे हैं, लेकिन देश में मुख्य मुद्दा ‘वोट चोरी’ का है। हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनावी जनादेश चुराए गए… हर जगह लोग ‘वोट चोर’ कह रहे हैं।
राहुल गांधी गुजरात में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे है। गुजरात में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए राहुल गांधी नई कांग्रेस बनाने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में राहुल गांधी जूनागढ़ में जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे। इसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया था। खरगे ने इस मौके पर कहा था कि दो गुजरात के लोगों आजादी दिलाई और देश को एक किया, लेकिन अब गुजरात से दिल्ली गए दो लाेग आजादी को छीन रहे हैं। लोकतंत्र नहीं बचाना चाहते हैं। खरगे ने बिना नाम लिए महात्मा गांधी और सरदार पटेल के बहाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया था। कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर ऐसे वक्त पर हो रहा है जब कुछ समय में गुजरात में नगर महानगरपालिका और नगर पालिका के चुनाव होने हैं।
रायबरेली दोरे पर जिस योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी का काफिला रोका था उनके बेटे हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह दिशा की बैठक के दौरान राहुल गांधी से हाथ मिलाते हुए दिखे । इस दौरान मंत्री दिनेश प्रताप भी मुस्कुराते हुए दिखे। भाजपा के नेता और योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी के दौरे का विरोध किया और उनका काफिला रोका, हाईवे पर बैठ गए।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved