img-fluid

मणिपुर पर पूरी तरह से चुप्पी साधने की कसम खा ली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने – जयराम रमेश

July 14, 2023


नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मणिपुर पर (On Manipur) पूरी तरह से चुप्पी साधने (Complete Silence) की कसम खा ली है (Has Taken Vow) । जब वह अमेरिका में थे तब भी मणिपुर जल रहा था और अब जब प्रधानमंत्री फ्रांस में हैं, तो भी मणिपुर जल रहा है ।


जयराम रमेश ने शुक्रवार को फ्रांस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में बाढ़ के बारे में जानकारी लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन करने पर आलोचना की और कहा कि जब वह अमेरिका में थे और मणिपुर जल रहा था, तो ऐसी कोई कॉल क्यों नहीं की गई। रमेश ने कहा यह अच्छा है कि उन्होंने दिल्‍ली की बाढ़ पर चिंता दिखाई, लेकिन जब मणिपुर जल रहा था, तो ऐसी कॉल क्यों नहीं आईं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए पेरिस से गृह मंत्री को फोन किया। यह अच्छा है कि उन्होंने ऐसी चिंता दिखाई, लेकिन जब वह अमेरिका में थे और मणिपुर जल रहा था, तो ऐसी कोई कॉल क्यों नहीं की गई?” पार्टी के संचार प्रभारी रमेश ने कहा, “जब प्रधानमंत्री फ्रांस में हैं, तो मणिपुर अभी भी जल रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने मणिपुर पर पूरी तरह से चुप्पी साधने की कसम खा ली है।”

गुरुवार को मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस के पेरिस पहुंचे। उन्होंने शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल को फोन कर राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली, जब यमुना ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था और शुक्रवार को 208.35 मीटर पर बह रही थी।

Share:

  • सात साल के मासूम बच्चे को दरिंदगी के साथ मौत के घाट उतारा गया झारखंड के गढ़वा जिले में

    Fri Jul 14 , 2023
    रांची । झारखंड के गढ़वा जिले में (In Gadhwa district of Jharkhand) सात साल के मासूम बच्चे को (Innocent Child of Seven Years) ऐसी दरिंदगी के साथ मौत के घाट उतारा गया (Was Put to Death with such Ferocity) कि किसी का भी दिल दहल जाए (Break Anyone’s Heart) । उसे तेजाब से नहलाया गया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved