img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण

December 25, 2025


लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया (Inaugurated the Rashtra Prerna Sthal in Lucknow) । पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म-शताब्दी के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण समारोह में डिजिटल म्यूजियम को भी देश को समर्पित किया। इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।


इस कॉम्प्लेक्स में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो भारत की राजनीतिक सोच, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक हैं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां जितनी ऊंची ये प्रतिमाएं हैं, उनसे मिलने वाली प्रेरणा कहीं ज्यादा ऊंची हैं। इन महापुरुषों से पूरे देश को प्रेरणा मिल रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये राष्ट्र प्रेरणा स्थल उस सोच का प्रतीक है जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जी इनकी विशाल प्रतिमाएं जितनी ऊंची हैं इनसे मिलनी वाली प्रेरणाएं उससे भी बुलंद है।” अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने अपने परिवार का ही महिमामंडन किया। उन्होंने कहा कि उसी तरह से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी परिवारवाद को फैलाया।

पीएम मोदी बोले- बीते दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया है, गरीबी को हराया है। यह तभी संभव हुआ, क्योंकि भाजपा सरकार ने जो पीछे छूट गया था, उसे प्राथमिकता दी, जो अंतिम पंक्ति में था उसे प्राथमिकता दी। 2014 से पहले, करीब 25 करोड़ देशवासी ऐसे थे, जो सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में थे। आज करीब 95 करोड़ भारतीय इस सुरक्षा कवच के दायरे में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी यूपी की खराब कानून-व्यवस्था की चर्चा होती थी, लेकिन आज यूपी कानून-व्यवस्था के मामले में एक उदाहरण बन रहा है। मेरा सौभाग्य है कि मैं इसी यूपी से सांसद हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन कार्यक्रम के अपने भाषण में कहा, ‘आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जयंती है। महाराजा बिजली पासी ने वीरता, सुशासन और सामवेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया। आज मैं अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज लखनऊ की ये भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है। इससे पहले मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुमकामनाएं देता हूं। 25 दिसंबर का ये दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत संयोग लेकर आता है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न मदन मोहन मालवीय इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की है और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक गरीब आदमी पहले कभी बीमा के बारे में सोच भी नहीं पाता था। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के जरिए देश के अंतिम व्यक्ति तक आज बीमा सुरक्षा का लाभ पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों पर चलते हुए देश की सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। सबको समान भाव से विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रदेश और देश के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रनायकों के विचारों से प्रेरणा देगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गर्व का है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत में ‘एक देश, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ का उद्घोष किया था, जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार को वर्तमान सरकार जमीन पर उतारने का कार्य कर रही है।

सीएम योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने की दिशा में सरकार निरंतर काम कर रही है और आधुनिक भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लखनऊ आगमन अपने आप में ऐतिहासिक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के करकमलों से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का लोकार्पण हुआ है। इसके साथ ही एक भव्य म्यूजियम का भी उद्घाटन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत का जो स्वरूप आज देश देख रहा है, उसके पीछे इन तीनों महापुरुषों का मार्गदर्शन और प्रेरणा रही है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं और आत्मनिर्भर भारत का सपना तेजी से साकार हो रहा है।

सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वे अक्सर कहा करते थे—‘अंधेरा छंटेगा, सूर्य निकलेगा और कमल खिलेगा।’ वे भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित थे। एक पत्रकार, विचारक और कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में अटल जी ने देश को स्पष्ट विजन दिया, जिसका लाभ आज विकास के नए रूप में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देकर उन्हें देश की ओर से उचित सम्मान दिया गया है। लखनऊ की धरती अपने राष्ट्रनायकों को सदैव गौरव और सम्मान देती रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे राष्ट्रनायक आने वाली पीढ़ियों को निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे और देश के मार्गदर्शक बने रहेंगे।

Share:

  • 5.25 Crore People in MP Received Free Ration Worth Rs 22,000 Crore; Minister Presents Two-Year Report Card

    Thu Dec 25 , 2025
    Bhopal: Under the Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana (Prime Minister’s Poor Welfare Food Scheme), over 5.25 crore beneficiaries in Madhya Pradesh have received free food grains worth approximately Rs 22,800 crore in the last two years. Food, Civil Supplies and Consumer Protection Minister Govind Singh Rajput said that under the ‘One Nation-One Ration’ card […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved