img-fluid

धार में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

September 17, 2025


धार (मध्य प्रदेश) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने धार में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान (‘Healthy Women Strong Family’ Campaign in Dhar) का शुभारंभ किया (Launched) । इसी मंच से उन्होंने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और ‘सुमन सखी चैटबॉट’ की भी शुरुआत की।उन्होंने पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया ।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस आयोजन का केंद्र नारी शक्ति है। “आज का कार्यक्रम धार में हो रहा है, परंतु इसका लाभ पूरे देश की माताओं-बहनों तक पहुंचेगा। यहां से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ हो रहा है। देशभर में अलग-अलग चरणों में आदि सेवा पर्व की गूंज सुनाई दे रही है और अब इसका मध्य प्रदेश संस्करण भी प्रारंभ हो रहा है। यह अभियान धार समेत पूरे आदिवासी समाज को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का सेतु बनेगा।”

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर जनता से आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य, पोषण और सेवा के इन अभियानों से जुड़कर समाज को सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, विश्वकर्मा जयंती के दिन देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां हुआ है। इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। किसान को उसकी उपज का सही मूल्य मिलेगा। पीएम मित्र पार्क से युवाओं को बहुत बड़ी संख्या में रोज़गार मिलेगा।

Share:

  • ये नया भारत है किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Wed Sep 17 , 2025
    धार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि ये नया भारत है (This is the New India), ये किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता (It is not afraid of anyone’s Nuclear Threats) । ये नया भारत है, ये घर में घुसकर मारता है। प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के धार में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved