
पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पटना एयरपोर्ट पर (At Patna airport) उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की (Met rising cricketer Vaibhav Suryavanshi and his Family) । यह मुलाकात उस समय हुई जब पीएम मोदी अपने चुनावी दौरे पर बिहार पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी साझा किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मिलकर प्रसन्नता हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर वैभव सूर्यवंशी से हुई मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात पटना एयरपोर्ट पर हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के दौरान वैभव सूर्यवंशी के क्रिकेटिंग स्किल्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की।
प्रधानमंत्री की इस सराहना के बाद युवा क्रिकेटर वैभव और उनका परिवार बेहद उत्साहित नजर आया। वैभव सूर्यवंशी ने भी पीएम मोदी से मिलना अपने लिए प्रेरणादायक क्षण बताया और कहा कि यह मुलाकात उन्हें अपने लक्ष्य की ओर और भी अधिक समर्पित करेगी।
वैभव सूर्यवंशी को अभी इंग्लैंड दौरे पर जाना है। वो भारत की अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड जाने वाले हैं। अंडर 19 टीम का इंग्लैंड दौरा 24 जून से शुरू होगा। प्रधानमंत्री ने इस इंग्लैंड दौरे और आगे आने वाले दूसरे टूर्नामेंट और सीरीज में बेहतर करने को लेकर वैभव सूर्यवंशी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं वैभव सूर्यवंशी के साथ हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में धूम मचाकर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जमाया था। उस तूफानी शतक के साथ वैभव सूर्यवंशी ने कई बेमिसाल रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय तो बने ही साथ दुनिया में T20 में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बने। वैभव सूर्यवंशी से वैसे ही खेल की दरकार अब भारत की अंडर 19 टीम को इंग्लैंड दौरे पर भी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved