
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने कार्यकाल को लेकर (In terms of his Tenure) पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से आगे निकल गए (Surpassed former Prime Minister Indira Gandhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 4,077 दिनों के लगातार प्रधानमंत्री पद के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही, वह भारत के इतिहास में लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे नेता बन गए हैं।
भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अद्वितीय प्रतिभा के धनी हैं और अथक समर्पण और पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा करते हैं। यही कारण है कि एनडीए ने उनके नेतृत्व में लगातार तीसरी बार स्पष्ट बहुमत हासिल किया… वह न केवल भारत के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली नेता भी हैं।”
पीएम मोदी की इस उपलब्धि पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मदन सहनी, नीरज सिंह बबलू और अशोक चौधरी ने बधाई दी। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने इतिहास रच दिया है और सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। उनके नेतृत्व में राष्ट्र गौरवान्वित हुआ है। भारत माता के सपूत गौरवान्वित हैं। आज दुनिया भर में हर भारतीय का सम्मान हो रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से भारत का विकास हो रहा है। हर व्यक्ति के मन में विश्वास है कि विकास हो रहा है और सुरक्षित है।
बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि पीएम मोदी कई और वर्षों तक सेवा करते रहेंगे। वह एक असाधारण प्रधानमंत्री हैं जो देश को आगे बढ़ा रहे हैं और भारत का वैश्विक कद बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे पड़ोसी देशों को कड़ा जवाब दिया है; ऐसा करने वाले वह पहले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने देश का विकास किया है और देश की जनता उनसे खुश है।
मंत्री अशोक चौधरी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि वह भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहें।” मंत्री नीरज सिंह ने बबलू कहा, “पीएम मोदी सबसे बेहतर पीएम हैं। दुनिया भर में हमारे देश के पीएम ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। हमें गर्व है कि वह हमारे पीएम हैं।”
भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं… देश और दुनिया भर के लोग उनकी प्रशंसा करते हैं। आज, पंडित नेहरू के बाद, वह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री हैं, और यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved