
नई दिल्ली । देश के कई हिस्सों में (In Many Parts of the Country) अत्यधिक बारिश से उत्पन्न स्थिति का (Situation Arising out of Excessive Rains) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को जायजा लिया (Took Stock) । प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया।”
पीएमओ ने बताया कि स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की भलाई के लिए काम कर रही हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में 7 जुलाई से लगातार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और यहां तक कि दिल्ली जैसे विभिन्न राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी रविवार को बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया था और हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब के मुख्यमंत्रियों से बात की थी। मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज दिन में बारिश की आशंका है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved