
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) आज शाम 5 बजे देश (nation) को संबोधित (address ) करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी जीएसटी (GST reforms) सुधारों पर जानकारी दे सकते हैं. इसके साथ ही कल यानी 22 सितंबर से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है, इसे लेकर भी पीएम मोदी चर्चा कर सकते हैं. हालांकि, उनके संबोधन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बता दें कि सरकार ने GST 2.0 के तहत कई उत्पादों पर जीएसटी की दरों में कमी की है. अब सिर्फ 2 जीएसटी स्लैब 5% और 18% ही रखे गए हैं, जबकि 12 फीसदी और 28 फीसदी टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया है. 12 फीसदी स्लैब में शामिल ज्यादातर प्रोडक्ट्स को 5 फीसदी स्लैब की कैटेगरी में रखा गया है, जबकि 28 फीसदी वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स को 18% वाले स्लैब में रखा गया है.
वहीं कुछ चीजों पर जीएसटी रेट को शून्य कर दिया गया है. इसका मतलब है कि 22 सितंबर के बाद इन प्रोडक्ट्स पर ‘0’ जीएसटी लागू होगा, जिससे ये सभी चीजें बेहद सस्ती हो जाएंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved