img-fluid

जी7 एडवांस देशों के आउटरीच सेशन को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

June 17, 2025


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को जी7 एडवांस देशों के आउटरीच सेशन (Outreach session of G7 Advanced Countries) को संबोधित करेंगे (Will Address) । पीएम मोदी ऐसे समय पर जी7 देशों को संबोधित करेंगे, जब देश दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है और मौजूदा समय में भारत 6 प्रतिशत से ऊपर की ग्रोथ करने वाला दुनिया का एकमात्र देश है।


इसके अलावा पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। भारतीय प्रधानमंत्री का 2015 के बाद यह पहला कनाडाई दौरा है। आईएमएफ के डेटा के मुताबिक, भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2025 में 6.2 प्रतिशत रह सकती है, जो कि जी 7 देशों में सबसे ज्यादा है। अमेरिकी की जीडीपी वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत, कनाडा की 1.4 प्रतिशत, यूके की 1.1 प्रतिशत, जापान और फ्रांड दोनों की जीडीपी 0.6 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। जी7 में शामिल इटली की जीडीपी वृद्धि दर 0.4 प्रतिशत रह सकती है। वहीं, जर्मनी की आर्थिक विकास दर शून्य रह सकती है।

भारत की सर्विसेस सेक्टर की पीएमआई 60.1 है जो जी7 देशों से आगे है, जबकि इटली का पीएमआई 54.1 के साथ जी7 देशों में सबसे अधिक है। फ्रांस 53.1 के साथ दूसरे स्थान पर है, उसके बाद यूके 52.9, जर्मनी (52.9), अमेरिका (51.4), कनाडा (51.1) और फ्रांस 50.1 पर सर्विसेज पीएमआई के साथ सबसे पीछे है। जब भी पीएमआई 50 से ऊपर होता है तो वह वृद्धि का संकेत होता है, जबकि जब यह 50 से कम होता है तो यह गिरावट को दर्शाता है।

भारत जी-7 ब्लॉक का स्थायी सदस्य नहीं है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में देश को इसके बढ़ते आर्थिक और भू-राजनीतिक महत्व के कारण कई बार शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मंगलवार को कनाडा पहुंचे और वह कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के अलावा जी-7 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। वह मंगलवार शाम को क्रोएशिया की यात्रा के लिए रवाना होंगे।

Share:

  • कौशल विकास के लिए कोई निश्चित रूपरेखा नहीं हो सकती - केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी (Union Minister Jayant Chaudhary) ने कहा कि कौशल विकास के लिए (For Skill Development) कोई निश्चित रूपरेखा नहीं हो सकती (There can be No Fixed Framework) । कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि सार्थक प्रभाव और निरंतर परिवर्तन के लिए हमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved