img-fluid

पुनर्विकसित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का 22 सितंबर को उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा

September 15, 2025


अगरतला । त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Tripura Chief Minister Manik Saha) ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पुनर्विकसित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर (Redeveloped Tripura Sundari Temple) का 22 सितंबर को उद्घाटन करेंगे (Will inaugurate on September 22) । दक्षिण त्रिपुरा के उदयपुर में स्थित यह मंदिर हिंदू धर्म के 51 शक्तिपीठों में से एक है और प्रदेश का प्रमुख धार्मिक स्थल माना जाता है।


मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सिपाहीजाला जिले के मेलाघर में आयोजित नीरमहल जल उत्सव के समापन समारोह के दौरान की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है। सीएम साहा ने बताया कि प्रधानमंत्री न केवल मंदिर का उद्घाटन करेंगे, बल्कि वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे। यह मंदिर अगरतला से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही प्रधानमंत्री को इस मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था।”

पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की ‘प्रसाद’ योजना (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान) के तहत इस 524 साल पुराने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का पुनर्विकास किया गया है। इस परियोजना पर 52 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है, जिसमें से त्रिपुरा सरकार ने 7 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। इसके अलावा, राज्य सरकार गोंमती जिले के बंदुआर में 51 शक्तिपीठों के पार्क का निर्माण भी करवा रही है, जिसकी लागत 97 करोड़ रुपए है। इसमें सभी 51 शक्तिपीठों की प्रतिकृतियां बनाई जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने नीरमहल की भव्यता का भी उल्लेख किया और कहा, “पूरे पूर्वी भारत में ऐसा अनोखा जल महल और कहीं नहीं है।” उन्होंने कहा कि इस अद्वितीय स्थल की पहचान देश-विदेश में होनी चाहिए। सोशल मीडिया के जरिए हर कोई इसकी संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आएं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिले।

नीरमहल, जिसका अर्थ होता है “जल महल,” एक सुंदर राजमहल है जो रुद्रसागर झील के बीचों-बीच स्थित है। यह अगरतला से 53 किलोमीटर दक्षिण में है। इसे 1930 में पूर्व राजा महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य ने मुगल स्थापत्य से प्रेरित होकर अपनी ग्रीष्मकालीन निवास के रूप में बनवाया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत नीरमहल के राज घाट को भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी देश की प्राचीन संस्कृति और परंपराओं को संजोने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।”

सीएम साहा ने बताया कि आज त्रिपुरा पूर्वोत्तर भारत में प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा, “हम ग्रामीण विकास पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं और सबको मिलकर ‘एक त्रिपुरा, श्रेष्ठ त्रिपुरा’ बनाने की दिशा में काम करना होगा।” इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री किशोर बर्मन, सिपाहीजाला जिला परिषद की सभाधिपति सुप्रिया दास दत्ता, विधायक तफज्जल हुसैन, जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शिव जैसवाल, पुलिस अधीक्षक बिजॉय देबबर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

  • पाकिस्तानी सेना पर BLA ने किया बड़ा हमला, मेजर समेत कई जवानों की मौत

    Mon Sep 15 , 2025
    नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान क्षेत्र (Balochistan Region) में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के हमले में मेजर सहित पाकिस्तानी सेना के 4 सैनिक मारे गए हैं. BLA ने अपने ऑपरेशन में मेजर काकर को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट कर उनकी हत्या कर दी. इस हमले की जिम्मेदारी BLA ने ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved