img-fluid

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

May 19, 2025


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Former US President Joe Biden) के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की (Wished Speedy Recovery) । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हुआ है, इसकी जानकारी खुद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने दी। डॉक्टरों के मुताबिक यह तेजी से फैलने वाली बीमारी है।


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जो बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर बहुत चिंतित हूं। वह शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ हों, इसके लिए हमारी शुभकामनाएं। हमारी संवेदनाएं डॉ. जिल बाइडेन और उनके परिवार के साथ हैं।” जो बाइडेन के कार्यालय ने एक बयान में बताया, “पिछले हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन को यूरीन से जुड़ी कुछ समस्याएं बढ़ गई थीं। जांच में उनके प्रोस्टेट में एक गांठ पाई गई। शुक्रवार को उनके प्रोस्टेट कैंसर की पुष्टि हुई। यह कैंसर हड्डियों तक फैल चुका है और इसे काफी गंभीर माना जा रहा है।”

हालांकि यह बीमारी तेजी से फैलने वाली है, लेकिन अच्छी बात यह है कि यह हार्मोन पर असर करने वाली किस्म की है, जिससे इसका इलाज संभव है। राष्ट्रपति बाइडेन और उनके परिवार वाले डॉक्टरों से इलाज के विकल्पों पर बात कर रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन की उम्र 82 साल है। वे अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति रहे हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने पद छोड़ा और डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर आसीन हुए।

Share:

  • केरल के सबरीमाला श्री अय्यप्पा मंदिर में दर्शन कर पूजा की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने

    Mon May 19 , 2025
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने केरल के सबरीमाला श्री अय्यप्पा मंदिर में (At Sabarimala Sri Ayyappa Temple in Kerala) दर्शन कर पूजा की (Visited and Prayed) । वे इस पवित्र मंदिर में पूजा करने वाली भारत की पहली राष्ट्रपति हैं । राष्ट्रपति की यह ऐतिहासिक यात्रा देश के सबसे प्रमुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved