img-fluid

पीएम मोदी के 11 साल के शासन में कितना बदला देश; यहां देखें पूरा हिसाब-किताब

June 07, 2025

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में वर्ष 2014 से 2025 तक के 11 साल के शासन को विकसित(developed) भारत का अमृतकाल करार देते हुए केंद्र सरकार ने 14 पहलुओं(14 aspects) पर विस्तृत लेखा जोखा पेश किया है। सरकार ने इसे सेवा, सुशासन व गरीब(described) कल्याण के 11 साल बताते हुए कहा है कि यह लेखा जोखा प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में बुनियादी ढांचे से लेकर सामाजिक न्याय तक भारत के परिवर्तन को दर्शाता है। यह वंचितों की सेवा, महिलाओं को सशक्त बनाने,युवाओं को अवसर देने और किसानों को सम्मान दिलाने से जुड़ी 11 वर्षों की गाथा है। यह एक नए भारत कहानी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार दो कार्यकाल पूरा करने के बाद अब तीसरे कार्यकाल का पहला साल नौ जून को पूरा करेगी।

बड़े फैसलों का जिक्र

सरकार ने 176 पेज की पुस्तिका में 166 पेज में लिखी विकास गाथा लिखी है। इसमें आंतरिक सुरक्षा, आपरेशन सिंदूर, जाति जनगणना, अनुच्छेद 370 की समाप्ति व महिला आरक्षण बड़े फैसले बताए गए हैं। फोकस गरीब, महिला,युवा व किसान के साथ सामाजिक क्षेत्र व आर्थिक क्षेत्र में लिए गए बड़े फैसलों पर रखा गया है। सरकार ने जल जीवन मिशन, स्वच्छता अभियान, डिजिटल क्रांति, मेक इन इंडिया,आयुष्मान भारत, जन औषधि केंद्र, किसान सम्मान निधि का प्रमुखता से उल्लेख किया है।

देश की दशा और दिशा बदलने वाली योजनाएं

सरकार ने हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत नौ प्रमुख मिशन और योजनाओं का भी जिक्र किया है जिससे देश की दशा और दिशा बदली है। स्वच्छ भारत मिशन (12 करोड़ घरेलू शौचालयों का निर्माण) व प्रधानमंत्री जन धन योजना (55.22 करोड़ बैंक खाता), 2015 में शुरू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (51.06 करोड़ नागरिक नामांकित), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (52.5 करोड़ से ज्यादा का लोन स्वीकृत), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (23.64 करोड़ नागरिक नामांकित), 2016 में शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजन ( 10.33 करोड़ महिलाएं लाभान्वित), 2018 में शुरू की गई प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना कार्ड (40 कोड से ज्यादा स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी), 2019 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( 11 करोड़ से अधिक किसानों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने हेतु 368 लाख करोड़ रुपए वितरित), 2020 में शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना (81 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को मुक्त राशन) का उल्लेख किया गया है।


तीसरे कार्यकाल के पहले साल में 23 बड़ी उपलब्धियां

प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियां का भी जिक्र किया गया है। इसमें एमएसपी के माध्यम से आय की गारंटी, मखाना बोर्ड बिहार के सुपर फूड को बढ़ावा देना, जनजातियों का सशक्तिकरण – ग्राम समृद्धि, दालों में आत्मनिर्भरता के लिए मिशन, पीएम धन-धान्य कृषि योजना, जल जीवन मिशन, ग्रामीण विद्युत आपूर्ति, किफायती यूरिया, भारत को पंख ( उड़ान 2.0 की उड़ान और तेज हुई), विमानन क्षेत्र में नया युग, घाटी में बंदे भारत जम्मू -श्रीनगर रेल लाइन, विमानन क्षेत्र में एक नया युग, साइबर सुरक्षित भारत और आधार आईटी, समावेशी विकास के लिए जाति जनगणना, प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री ई ड्राइव आदि योजनाओं का उल्लेख है।

हर क्षेत्र के तरक्की को तरजीह

सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था का उल्लेख करते हुए सरकार ने रेलवे और हाईवे में सफलता हासिल की है। मिशन चंद्रयान, राम मंदिर के निर्माण के साथ सरकार ने नई संसद, करतारपुर कॉरिडोर, स्टैचू ऑफ यूनिटी, विश्वनाथ कॉरिडोर, भारत मंडपम वार मेमोरियल को भी उपलब्धियों में शामिल किया है। मिशन चीता का भी जिक्र किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ टीकाकरण की बड़ी उपलब्धि को दर्शाया गया है। सरकार ने अग्रिवीर, एक रैंक एक पेंशन के साथ जी 20 का सफल आयोजन किया।

कामकाज के लेखा जोखा के 14 बिंदु

1. गरीबों की सेवा वंचितों का सम्मान

2. किसानों का कल्याण सुनिश्चित

3. नारी शक्ति को मिला नया बल

4. भारत की अमृत पीढ़ी हो रही सशक्त

5. मध्यवर्ग का जीवन हुआ आसान

6. सभी के लिए सस्ती,सुलभ स्वास्थ्य सेवा

7. राष्ट्र प्रथम विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा

8. भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति

9. इज ऑफ डूइंग बिजनेस से कारोबार को लगे पंख

10. इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से हो रहा बेहतर

11. टेक्नोलॉजी से भारत को नई शक्ति

12. नॉर्थ ईस्ट बन रहा विकास का नया इंजन

13. विरासत व विकास

14. पर्यावरण एवं सतत विकास

Share:

  • US: ट्रंप विवाद में मस्क की पूर्व प्रेमिका की एन्ट्री, अमेरिकी राष्ट्रपति पर कसा तंज

    Sat Jun 7 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) की राजनीति में इन दिनों नाटकीय घटनाक्रम (Dramatic events) देखने को मिल रहा है। कुछ महीनों पहले तक एक-दूसरे के साथ दोस्ती की कसमें खाने वाले राष्ट्रपति ट्रंप (President Trump) और टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) अब आमने-सामने लड़ते नजर आ रहे हैं। इसी गहमागहमी के बीच मस्क के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved