img-fluid

Prime Video के यूजर्स को झटका, Ads फ्री शोज देखने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

May 13, 2025

डेस्क: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो के यूजर्स को बड़ा झटका लगा है. अब तक ब्रेक फ्री मनोरंजन एंजॉय कर रहे यूजर्स को अब शोज देखने के लिए ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है. दरअसल प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर ऐड्स लेकर आ रहा है और ऐड्स फ्री शोज देखने के लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

मंगलवार, 13 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. स्टेटमेंट में लिखा है- ’17 जून 2025 से प्राइम वीडियो फिल्मों और टीवी शो में लिमिटेड ऐड्स शामिल होंगे. इससे हमें अट्रैक्टिव कंटेंट में इंवेस्टमेंट जारी रखने और लंबे समय तक उस इंवेस्टमेंट को बढ़ाने में मदद मिलेगी. हमारा टारगेट टीवी चैनलों और दूसरे स्ट्रीमिंग सेवाओं की मुकाबले में सार्थक रूप से कम ऐड्स रखना है.’


प्राइम वीडियो ने ये भी कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्राइम मेंबरशिप में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. ऐसे में प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग, बचत और एंटरटेनमेंट के दूसरे बेनेफिट्स मिलते रहेंगे. इसके साथ ही यूजर्स प्राइम वीडियो पर अमेजॉन एमएक्स प्लेयर कंटेंट को भी एंजॉय कर सकेंगे. हालांकि प्राइम वीडियो के लिए ऐड्स फ्री सब्सक्रिप्शन लेने के बाद भी एमएक्स प्लेयर के कंटेंट में ऐड्स स्ट्रीम होंगे.

बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और मैक्सिको जैसे देशों में पहले से ही प्राइम वीडियो पर लिमिटेड ऐड्स चल रहे हैं. अब अमेजॉन भारत में भी इसे लागू करने जा रहा है. इसे लेकर भारतीय यूजर्स को ईमेल भेजे जा रहे हैं.

प्राइम वीडियो का नया सब्सक्रिप्शन रूल 17 जून 2025 से लागू किया जाएगा. प्राइम वीडियो पर ऐड्स फ्री एंटरटेनमेंट के लिए भारतीय यूजर्स को अब 1,499 रुपए वाले सब्सक्रिप्शन के अलावा सालाना एक्स्ट्रा 699 रुपए या फिर हर महीने एक्स्ट्रा 129 रुपए चुकाने होंगे.

Share:

  • अमेरिका ने ईरान के खिलाफ लिया बड़ा फैसला, परमाणु वार्ता के बीच लगाए नए प्रतिबंध

    Tue May 13 , 2025
    डेस्क। ईरान के साथ जारी परमाणु वार्ता के बीच अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इन प्रतिबंधों के बारे में जानकारी दी है। नए प्रतिबंध परमाणु कार्यक्रम के तीन वरिष्ठ अधिकारियों और एक ईरानी कंपनी फूया पार्स प्रोस्पेक्टिव टेक्नोलॉजिस्ट पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved