लक्समबर्ग । लक्ज़मबर्ग के राजकुमार रॉबर्ट (Prince Robert of Luxembourg) के बेटे प्रिंस फ्रेडरिक, (Prince Frederick) का 22 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी के कारण हुआ, जिसे पीओएलजी माइटोकॉन्ड्रियल बीमारी (POLG Mitochondrial Disease) कहते हैं। इस बीमारी में शरीर की कोशिकाओं को ऊर्जा नहीं मिल पाती, जिससे शरीर के अलग-अलग अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं और अंत में व्यक्ति की मौत हो जाती है।
प्रिंस रॉबर्ट ने दी जानकारी
प्रिंस रॉबर्ट ने एक बयान में बताया कि उनके बेटे फ्रेडरिक ने अपनी आखिरी घड़ी में अपने पूरे परिवार के सभी सदस्यों से बारी-बारी से विदाई ली। उन्होंने सभी को कुछ अच्छे और बुद्धिमान बातें कही और अंत में अपने परिवार के बीच एक मजेदार मजाक के साथ सबको हसाया। रॉबर्ट ने कहा कि इससे यह दिखता है कि भले ही वह शारीरिक रूप से कमजोर थे, लेकिन उनका हंसी-मज़ाक और सकारात्मक दृष्टिकोण हमेशा बना रहा।
संघर्षपूर्ण रहा फ्रेडरिक का जीवन
पिता रॉबर्ट ने आगे कहा कि फ्रेडरिक का जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण था क्योंकि उन्हें बार-बार अस्पताल जाना पड़ता था। उनके परिवार ने फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में विशेषज्ञों से इलाज कराया। हालांकि, उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका। उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों और चिकित्सा टीम ने उनकी बहुत कोशिश की, लेकिन बीमारी के आगे वे नहीं टिक सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved