सतना । सतना पुलिस (Satana) ने शनिवार को एक स्कूल प्रिंसिपल को एक महिला टीचर से दुष्कर्म (Rape) करने और उसकी शादी के बाद आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल (Objectionable Pictures viral) करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रिंसिपल पीड़िता को ब्लैकमेल करने के लिए फोटोशॉप से उसकी न्यूड तस्वीरें भी बनाता था। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के सख्त निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
गाड़ी से छोड़ने के बहाने वारदात
पुलिस के अनुसार, पीड़िता आरोपी प्रिंसिपल धीर सिंह (40) के स्कूल में 2023 से कार्यरत थी। 18 जनवरी 2024 को पीड़िता ने अपनी सहेली को मेहंदी लगवाने के लिए अस्पताल जाने की छुट्टी मांगी। प्रिंसिपल धीर सिंह ने न केवल छुट्टी मंजूर की, वरन उसे अपनी कार से छोड़ने को भी राजी हो गया।
पीड़िता को जान से मारने की धमकी
पीड़िता के कार में बैठने के बाद आरोपी उसे सीधे मैहर बायपास की ओर ले जाने लगा। महिला के विरोध करने पर उसने रास्ता बदलकर गाड़ी सुनसान इलाके की ओर मोड़ दी। वहां उसने कार के अंदर ही महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया और इस घिनौनी करतूत का वीडियो भी बना लिया। आरोपी ने किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।
न्यूड तस्वीरें बना करता था ब्लैकमेल
सिटी कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी धीर सिंह ने पहले ही स्कूल में पीड़िता की कुछ सामान्य तस्वीरें खींच रखी थीं। बाद में उसने फोटोशॉप का इस्तेमाल कर इन तस्वीरों को न्यूड तस्वीरों में तब्दील कर दिया और इसी के सहारे पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा।
शादी के बाद पति को भेजीं तस्वीरें
लोकलाज के डर से पीड़िता लंबे समय तक चुप रही और बाद में उसकी शादी हो गई। लेकिन आरोपी की गंदी हरकतें नहीं रुकीं। उसने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें उसके पति और ननदोई (जेठ/देवर) के मोबाइल पर भेज दीं। इस घटना से पीड़िता मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई और उसने हिम्मत जुटाकर अपने पति को अपनी आपबीती सुनाई।
आरोपी पहुंचा जेल
पति के समर्थन के बाद पीड़िता सिटी कोतवाली थाना पहुंची और आरोपी धीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी धीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved