
भोपाल। प्रदेश भर में अच्छा काम करने वाले जेल के 77 अधिकारी और जेल प्रहरियों को आज गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और जेल महानिदेशक संजय चौधरी ने सम्मानित किया। इस मौके पर 3.50 करोड़ रुपए की लागत से बने नए होस्टल का शुभारंभ किया। जेल मुख्यालय के डीआईजी संजय पांडे ने बताया कि भोपाल के सेंट्रल जेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 64 ऐसे अधिकारी और जवान हैं जिन्होंने अपनी ड्यूटी इमानदारी से बरती और उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई उसका उन्होंने पालन किया। इस दौरान इन अधिकारी और जवानों का जेल के स्टॉफ और कैदियों के प्रति व्यवहार भी काफी अच्छा रहा। जेल अधीक्षकों द्वारा मांगे गए मांग के आधार पर 64 लोगों का आज महानिदेशक प्रशस्ति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा जेल के 13 ऐसे अधिकारी और जवान भी चिन्हित किए गए हैं जिन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के भीषण दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी को
अंजाम दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved