img-fluid

जेल के कैदी मां नर्मदा को करेंगे प्रदूषण से मुक्त

December 04, 2022

नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश की मां नर्मदा नदी (Mother Narmada River of Madhya Pradesh) को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए केंद्रीय जेल (Central Jail) के कैदी इन दिनों सलाखों के पीछे से आटे के दीपक (दीये) बना रहे हैं. जाने अनजाने में किये जुर्म की सजा काट रहे, इन कैदियों के हाथों से हजारों दीपक बनाकर स्वयंसेवी संस्थाओं (voluntary organizations) के जरिए श्रद्धालुओं के हाथों तक पहुंच चुके हैं. जिनमें आस्था की जोत जलाकर श्रद्धालु इन दीपकों को मां नर्मदा के पवित्र जल (Holy water of Maa Narmada) में छोड़ते हैं.

बता दें कि दीपक जलने के बाद आटा मां नर्मदा के जल को प्रदूषित नहीं करता बल्कि मछलियों का पेट भर देता है. इस एक पंथ दो काज वाले फार्मूले से नर्मदा का प्रदूषण तो मुक्त हो ही रहा है, साथ में लोगों की आस्था भी यथावत बनी हुई है. आस्था की नदी पुण्य सलिला मां नर्मदा को आस्था के दीपक ही प्रदूषित कर रहे हैं.


श्रद्धालु प्लास्टिक के दीपक में जोत जलाकर पवित्र धार में छोड़ देते हैं. दीपक तो जल जाता है लेकिन प्लास्टिक नष्ट नहीं होता. जिससे वह जलीय जीवों के लिए परेशानी बन जाता है साथ ही मां नर्मदा के पवित्र जल को दूषित कर देता है. अब श्रद्धालुओं के हाथ में आटे का दीपक देने के लिए केंद्रीय जेल के बंदी सलाखों के पीछे आटे के दीपक बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. दीपक निर्माण के लिए आटा भी आमजन से लिया जा रहा है. जिसके लिए जेल प्रशासन ने आमजन से अपील की है.

Share:

  • उज्जैन के 160 मकानों पर आज से चलेगा बुलडोजर, जानिए वजह

    Sun Dec 4 , 2022
    उज्जैन: प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में विनोद मिल की चाल के 160 मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इस कार्रवाई से मजदूर वर्ग के लोग काफी नाराज हैं. लोगों का आरोप है कि सरकार ने वादाखिलाफी (Government reneges on) करते हुए उन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. उज्जैन में तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved