
भोपाल। प्रदेश में अब कैदी परिवार के साथ क्वार्टर में रह सकेंगे। इसके लिए उज्जैन के भैरवगढ़ जेल के पास ही खुली जेल बनाया जाना प्रस्तावित है। लेकिन शासन की इस योजना का लाभ उन्हीं बंदियों को मिलेगा, जिनका अचारण अच्छा है। जिस कैदी की दो तिहाई सजा पूरी हो चुकी हो। जेल में कैदी का व्यवहार बेहतर हो। कैदी का अपराध गंभीर श्रेणी का न हो। छोटे अपराध और कम सजा पाए कैदी हो। कैदी के साथ उनका परिवार भी रहने को इच्छुक तब ही यह संभव हो सकेगा। फिलहाल 20 क्वॉर्टर बनाए जा रहे हैं। इसका भूमिपूजन 15 या 16 फरवरी को हो सकती है। जानकारी के अनुसार उज्जैन के केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में अब अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को बैराक के बजाय क्वॉर्टर में रखने का रास्ता साफ हो गया है। करीब दो सालों से खुली जेल की मंजूरी के इंतजार के बाद 16 फरवरी को इसका भूमि पूजन होने जा रहा है। इसकी तैयारियां जेल प्रशासन ने शुरू कर दी। अब जल्द ही यहां 20 कैदियों के लिए खुली जेल का निर्माण होगा। जिसमें अच्छे व्यवहार वाले कैदी पत्नी बच्चे और माता पिता के साथ रह सकेंगे, यही नहीं इन कैदियों को बाहर मजदूरी पर जाने का भी मौका मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved