
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी से बाहर होने के बाद प्रीतम लोधी ने अपने क्षेत्र में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया है। सोमवार को उन्होंने अपने गृह नगर पिछोर में शक्ति प्रदर्शन किया। जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित थीं। इस भीड़ के बाद से प्रीतम की सियासी पकड़ गहरी हुई है। बताते हैं कि भाजपा द्वारा प्रीतम को बाहर करने के बाद लोधी समाज उनके समर्थन में पूरी ताकत के साथ उतर आया है। प्रीतम के शक्ति प्रदर्शन में ग्वालियर-चंबल के अलावा बुंदेलखंड से समाज के लोगों की अच्छी खासी भीड़ पहुंची थी। शक्ति प्रदर्शन में लोधी ने मप्र भाजपा के नेताओं को सीधे तौर पर ललकारा है। यहां बता दें कि भाजपा से निष्कासित होने के बाद शनिवार को लोधी ग्वालियर पहुंचे थे। इसके बाद रविवार को ग्वालियर के सरकारी गेस्ट हाउस में प्रीतम और चंद्रशेखर रावण के बीच करीब एक घंटा चर्चा हुई और एक-दूसरे का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। ग्वालियर संभाग में शक्ति प्रदर्शन के बाद प्रीतम ने किसी भी दल में फिलहाल जाने से साफ इंकार किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved