

रीवा| रीवा के महसुआ गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्ति सौरव तिवारी ने शुरू की किसान उत्पादक कम्पनी सौरव जी ने बताया की प्रायः हमारी ग्रामीण व्यवस्था बिचौलियों और दलालो के आस पास घूमती नजर आती है सरकार वा सरकारी नुमाइंदे उत्पादक को सीधे बाजार से जोड़ने मे असफल दिख रहे गांव का किसान आज बिचौलियों की वजह से अपना उत्पाद सही क़ीमत पर नहीं बेच पा रहे नतीजा ये हो रहा के या तो किसान आत्महत्या कर रहे या कर्ज के बोझ मे दबकर जीते जी मर रहे l किसान की मेहनत का उचित मूल्य स्वयं किसान को नहीं प्राप्त हो पा रहा अपितु दलाल करोड़ पति बन रहे l सौरव ने आगे बताया की गरीब किसान मजदूरो की इस समस्या को देख उन्होंने एक नई इकाई की शुरुआत की है जहाँ किसान सीधे अपना उत्पाद उचित निर्धारित मूल्य पर बेच कर अपने मेहनत का सम्पूर्ण प्रतिफल प्राप्त कर सके वा किसान और बाजार के बीच की दुरी को कम कर सके
ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे
मायरा फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट के चेयर मैन वा मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ तिवारी ने ये भी कहा के प्रायः गांव मे नौजवान युवक वा युवतियाँ रोजगार की तलाश मे पलायन कर जाते हैं l जिससे उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है l इस स्थिति का भी मुकाबला कम्पनी करेगी वा ग्रामीण जन को रोजगार के साथ साथ स्वब्लमबन की भी ट्रेनिंग दी जाएगी|
रीवा का पहला फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट बनकर हुआ तैयार
आप को बताना चाहेंगे की रीवा जिले मे अभी तक किसी ने कही भी ऐसी यूनिट की शुरुआत नहीं की है यह पहला साहसिक कदम सौरव तिवारी के द्वारा उठाया गया है l यूनिट के संचालन के प्रथम दिवस मे गणपति पूजन वा मन्त्रोंच्छर के साथ शुरुआत की गयी l सम्पूर्ण विंध्य के लिए ऐसा साहसिक कदम है वा इससे विंध्य की धरा गौरनवित महसूस कर रहीं|
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved