भिंड। ममध्य प्रदेश के भिंड भिंड (Bhind) जिले में आग लगने की बड़ी खटना सामने आई है। यहां के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विक्रम फूड प्राइवेट लिमिटेड (Vikram Food Private Limited) की प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री (Priya Gold Biscuit Factory) में रविवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। फैक्ट्री में अचानक आग लगने के कारणों की जांच प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन कर रहे हैं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
बता दें कि भिंड जिले का मालनपुर सबसे बड़ा इंडस्ट्री एरिया है। यहां तकरीबन 200 से ज्यादा बड़ी फैक्ट्रियां हैं। जहां पर यह आग लगी है, वहां आसपास कई फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं। यही वजह है कि आग पर काबू पाने को लेकर जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। इसके अलावा भिंड, मालनपुर और ग्वालियर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच रही हैं। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। आग इतनी बेकाबू है कि इसकी की लपटें एक किलोमीटर से भी देखी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved