img-fluid

शूटिंग के दौरान जमीन पर गिरी Priya Prakash Varrier, खुद ने शेयर किया Video

February 26, 2021

अपनी खूबसूरत आंखों को लेकर फेमस हुई प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अपने एक वीडियो (Video) को लेकर फिर पूरे देश में छाई हुई हैं। अपनी आंखों से तहलका मचाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर ने अपना शूटिंग के सैट का एक वीडियो शेयर किया है। प्रिया तेलुगू फिल्म (Telugu Film) क्रैक (Crack) के साथ डेब्यू कर रहीं हैं।

बताया जा रहा है कि तेलुगू फिल्म क्रैक की शूटिंग चल रही है। इसी दौरान प्रिया एक एक्शन करते हुए धड़ाम से गिर गईं। वे दौड़ते हुए आईं और नितिन की पीठ पर चढ़ने की कोशिश कर रहीं थी उसी दौरान प्रिया का बैलेंस बिगड़ जाता है और वे जमीन पर गिर जाती हैं। प्रिया (Priya Prakash Varrier) का ये वीडियो देख उनके फैंस काफी परेशान हो गए, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनका यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।


प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने अपने इंस्टाग्राम (Telegram) पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह ‘क्रैक’ फिल्म के गाने की शूटिंग (Song Shooting) कर रही हैं! वह इस वीडियो में भागते हुए आती हैं और नितिन की पीठ पर चढ़ जाती हैं कि तभी उनके साथ हादसा हो जाता है। दरअसल, जब वह दौड़कर नितिन की पीठ पर चढ़ रही होती हैं तो वह उनको पकड़ नहीं पाते हैं। इसकी वजह से प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) भी अपना बैलेंस खो देती हैं और जमीन पर गिर जाती हैं। वहां पर मौजूद सभी लोग भागकर आते हैं उन्हें उठाने के लिए। तभी नितिन उनका हाथ पकड़कर उन्हें उठाते हैं। सब लोग प्रिया (Priya Prakash Varrier) से पूछते हैं कि वह ठीक हैं इस पर वो कहती हैं हां मैं ठीक हूं।



बता दें कि इस वीडियो को प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier Social Media) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट (Instagram Account) पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘यह जिंदगी किस तरह से मुझे धराशायी करती है, उसकी एक झलक है, और मैं हर बार खड़ी होती हूं और पूरे भरोसे के साथ आगे बढ़ती हूं.’ उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।

Share:

  • अब ''Kangana Ranaut'' ने 'Sridevi' को लेकर कही यह बात

    Fri Feb 26 , 2021
    अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं! एक तरफ जहां बॉलीबुड के ही लोगों को तंज करती रहती है तो वहीं विदेशी लोगों को भी नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में उन्होंने ‘धाकड़’ (Dhakad) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved