
मुंबई। हॉलीवुड सुपरस्टार निक जोनस (Hollywood Superstar Nick Jonas) के साथ तलाक की खबरों (divorce news) के बीच प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का शो Jonas Brother Family Roast रिलीज हो गया है. इस शो में एक्ट्रेस जमकर अपने पति निक जोनस(Nick Jonas) और उनके परिवार का मजाक उड़ाती दिखाई पड़ीं. एक्ट्रेस ने निक जोनस(Nick Jonas) को बच्चा तक कह डाला जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति का चेहरा लाल हो गया.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस शो में कहा, ‘मैं किसी और बच्चे का ख्याल नहीं रखना चाहती हूं, मेरा मतलब मुझे किसी और से शादी नहीं करनी है.’ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कहा, ‘निक जोनस (Nick Jonas) की और मेरी उम्र में पूरे 10 साल का फर्क है. मैं उसे 90 के दशक के पॉप कल्चर से जुड़ी चीजें बताती हूं और वो मुझे टिक टॉक चलाना सिखाता है. आप समझ रहे हैं ना…’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved