img-fluid

प्रियंका चोपड़ा पर भारतीय मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता केसवानी का बड़ा आरोप

October 31, 2025

डेस्क। बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई नया प्रोजेक्ट नहीं बल्कि अमेरिकी एक्ट्रेस श्वेता केसवानी (Sweta Keswani) का बयान है। श्वेता का कहना है कि प्रियंका ने भले ही दुनिया भर में नाम कमाया हो, लेकिन उन्होंने बाकी साउथ एशियन्स के लिए कोई रास्ता आसान नहीं किया। इसके उलट, श्वेता मानती हैं कि कॉमेडियन, राइटर और प्रोड्यूसर मिंडी कैलिंग वाकई में साउथ एशियन्स के लिए राह बना रही हैं।


श्वेता केसवानी ने कहा, ‘प्रियंका ने जो हासिल किया है वो अविश्वसनीय है, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन वो मिंडी कालिंग जैसी नहीं हैं। मिंडी सिर्फ खुद के लिए काम नहीं कर रहीं, वो दूसरों को भी आगे ला रही हैं। वो लिखती हैं, प्रोड्यूस करती हैं और नए टैलेंट को मौका देती हैं।’ श्वेता के मुताबिक, हॉलीवुड में रंगभेद और पहचान की जद्दोजहद के बीच महिलाओं के लिए खुद को साबित करना आसान नहीं है और मिंडी इस मुश्किल दुनिया में नई दिशा देने का काम कर रही हैं।

हालांकि, श्वेता ने यह भी माना कि प्रियंका ने अपनी मेहनत और दमदार फैसलों से हॉलीवुड में जगह बनाई है, लेकिन उन्होंने बाकी कलाकारों के लिए दरवाजे नहीं खोले। श्वेता ने कहा, “यहां भी ग्रुप बन जाते हैं, कुछ लोग सिर्फ अपने सर्कल में रहते हैं। मैं किसी भी साउथ एशियन क्लिक्स का हिस्सा नहीं हूं, और शायद इसी वजह से बहुत से लोगों को बाहर रहना पड़ता है।”

Share:

  • चीन की औद्योगिक गतिविधि लगातार सातवें महीने घटी, अमेरिकी टैरिफ से पड़ा असर

    Fri Oct 31 , 2025
    नई दिल्ली। चीन (China) की औद्योगिक गतिविधि अक्तूबर में लगातार सातवें महीने सिकुड़ी है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश का आधिकारिक विनिर्माण परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (Purchasing Managers’ Index) सितंबर के 49.8 से घटकर अक्तूबर में 49 पर आ गया। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (National Bureau of Statistics) ने यह जानकारी फैक्ट्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved