
डेस्क: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में अपनी दमदार अदाकारी का दम दिखाने के बाद पिछले कई सालों से हॉलीवुड (Hollywood) के प्रोजेक्ट्स में झंडे गाड़ रही हैं. प्रियंका ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान हासिल कर ली है. उन्होंने अपने काम के दम पर इंटरनेशल ऑडियंस (International Audience) को अपना मुरीद बना लिया है. ग्लोबल आइकन बन चुकीं प्रियंका अब हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए मोटी फीस भी वसूलती हैं. वहीं इंडियन सिनेमा में अपनी वापसी को लेकर भी एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपनी अपकमिंग फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट (Head of State) की शूटिंग (Shooting) के दौरान का एक किस्सा सुनाया. जहां उनकी आंख बाल-बाल बची.
प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट (Head of State) जल्द ही रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ जिमी फॉलन के चैट शो द टुनाइट शो में शिरकत की. एक्ट्रेस ने इस दौरान फिल्म के सेट पर उनके साथ हुए एक बड़े हादसे के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी आईब्रो कट गई थी.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “कैमरे में मैट बॉक्स था और मुझे फर्श पर लुढ़क कर गिरना था और बारिश हो रही थी. कैमरे को मेरे करीब आना था.” देसी गर्ल की मानें तो शूटिंग के दौरान उन्हें क्लोज शॉट देना था और कैमरा ऑपरेटर कुछ ज्यादा ही करीब आ गया. वहीं वो भी कैमरे के थोड़ा ज्यादा करीब चली गईं. जिसके चलते कैमरे का कोना उनकी आईब्रो में जा लगा और उनकी आधी आईब्रो ही कट गई. एक्ट्रेस ने इस बात का शुक्र मनाया कि आईब्रो की जगह उनकी आंख भी हो सकती थी. इसलिए वह काफी आभारी महसूस कर रही थीं. उन्होंने अपना काम खत्म किया, क्योंकि वह फिर से बारिश में शूट नहीं करना चाह रही थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved