img-fluid

बॉलीवुड में जल्‍द वापसी करती है Priyanka Chopra

July 06, 2023

मुंबई (Mumbai)। देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra ) आखिरी बार 2019 में किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आई थीं। फिल्म थी निर्देशक शोनाली बोस की द स्काई इज पिंक, हालांकि इसके बावद वह नेटफ्लिक्स (Netflix India) पर फिल्म द व्हाइट टाइगर में दिखी थीं, परंतु वह ओटीटी फिल्म थी. थिएटरों में रिलीज नहीं हुई। हाल में फिल्म जी ले जरा से प्रियंका के हटने की खबर के साथ प्रियंका के वे फैन्स निराश हो गए, जो उनके बॉलीवुड कमबैक का इंतजार कर रहे थे. मगर अब जो चर्चाएं हैं, वे फिर से हिंदी सिनेमा में प्रियंका की वापसी के संकेत दे रही हैं।



इन चर्चाओं की मानें तो जल्द ही प्रियंका Priyanka Chopra की कमबैक फिल्म अनाउंस हो सकती है। कहा जा रहा है कि निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने प्रियंका को आखिरकार वापसी के लिए मना लिया है। मगर यह फिल्म जी ले जरा नहीं होगी! उल्लेखनीय है कि जी ले जरा को भी फरहान ही निर्देशित करने वाले थे, जिसमें प्रियंका के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को भी दिखना था. परंतु अब फिल्म अधर में लटकी है. कुछ खबरें तो यहां तक हैं कि फिल्म डिब्बे में बंद हो सकती है. मगर प्रियंका निर्देशक फरहान अख्तर के साथ काम करेंगी और यह फिल्म होगी, डॉन 3।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)


पलट गया पासा
उल्लेखनीय है कि डॉन सीरीज में प्रियंका डॉन की प्रेमिका रोमा के रोल में थीं! पहली दोनों फिल्मों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) डॉन बने थे, लेकिन दूसरी डॉन के दौरान शाहरुख-प्रियंका की नजदीकियों की खबरें सुर्खियां बनीं और शाहरुख के परिवार में इस पर काफी हंगामा होने की खबरें आईं. अंततः यही कहा गया कि शाहरुख कभी प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे, उनके परिवार में यही तय हुआ है। कुछ समय बाद प्रियंका ने भी अमेरिका में शादी कर ली। बीते साल तक तीसरी डॉन का जिक्र आने पर कहा जाता था कि शाहरुख रहेंगे और प्रियंका को हटा दिया जाएगा. लेकिन अब शाहरुख डॉन 3 में नहीं हैं। ऐसे में यही माना जा रहा है कि फरहान ने प्रियंका को रोमा के रोल में बने रहने के लिए मना लिया है। रणवीर सिंह के डॉन 3 में डॉन बनने की खबरें हैं. फिल्म की घोषणा जल्द ही होने की चर्चाएं हैं।

Share:

  • मुंबई हमले के आरोपी राणा को जल्द भारत के हवाले करना चाहती है बाइडन सरकार!

    Thu Jul 6 , 2023
    वॉशिंगटन। मुंबई हमले (Mubai Attack) के आरोपी तहव्वुर राणा (Tahvvaur rana) को अमेरिका (america) की बाइडन सरकार जल्द भारत प्रत्यर्पित करना चाहती है। इसी कारण बाइडन सरकार ने तहव्वुर राणा की प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का विरोध किया है। बाइडन सरकार ने अमेरिका कोर्ट में अर्जी देकर  तहव्वुर राणा को जल्द भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved