img-fluid

कंगना रनौत संग फैशन में काम करने पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया एक्सपीरियंस

July 11, 2025

मुंबई। मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की फिल्म फैशन (Fashion) साल 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लीड रोल में थीं और कंगना रनौत, मुग्धा गोडसे (Kangana Ranaut, Mugdha Godse) सपोर्टिंग रोल में। प्रियंका को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। इतना ही नहीं कंगना रनौत को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। अब प्रियंका ने शूटिंग एक्टसीपीरियंस के बारे में बताया और साथ ही अपनी को स्टार कंगना रनौत की भी तारीफ की।
क्या बोलीं प्रियंका

दरअसल, एक इंटरव्यू में प्रियंका को उनके आइकॉनिक लुक्स दिखाए जाते हैं। इस पर प्रियंका कहती हैं फैशन….यह साल 2008 के हैं यह मेरी पहली फीमेल लीड फिल्म में से एक थी। मुझे 4 साल या उससे ज्यादा समय हो गया था तो मैं नर्वस था। मैंने उसके लिए 6 महीने तक काम किया था।
कंगना की तारीफ की

प्रियंका ने आगे कहा था, ‘मेरे को एक्टर्स मुग्धा और कंगना दोनों प्रोलिफिक एक्टर यानी कि टैलेंटेड एक्टर हैं। कंगना को मेरे साथ नेशनल अवॉर्ड भी मिला था इस फिल्म के लिए। वह एक लाइफ चेंजिंग मूवी थी और उस फिल्म में मैंने 110-120 कॉस्ट्यूम बदले होंगे क्योंकि उसमें मॉडल की लाइफ बताई है।’


बता दें कि फैशन फिल्म में एक स्मॉल टाउन लड़की की कहानी दिखाई है जो सुपरमॉडल बनना चाहती है। फिल्म में ग्लैमर इंडस्ट्री की डार्क साइड दिखाई है। वैसे प्रियंका और कंगना ने इस फिल्म के अलावा कृष 3 में भी साथ काम किया है।

प्रियंका हाल ही में हॉलीवुड फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में नजर आई हैं जिसमें उनके साथ जॉन सीना और एडरिस

Share:

  • ड्रग तस्कर मुस्तफा कुब्बावाला को UAE से लाया गया भारत, इस मामले में हुआ एक्शन

    Fri Jul 11 , 2025
    डेस्क: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने INTERPOL के चैनल के जरिये नशीले पदार्थों के एक अहम मामले में वांछित आरोपी मुस्तफा कुब्बावाला (Mustafa Kubbawala) को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) से भारत (India) वापस लाने में सफलता प्राप्त की है. CBI के अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग प्रकोष्ठ (IPCU) ने अबू धाबी (Abu […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved