img-fluid

गाजा पर इजरायल के हमले पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- ‘ये मानवता के खिलाफ…’

March 19, 2025

डेस्क: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इजराइल सरकार की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इजराइल सरकार के हाथों 400 से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्या, जिनमें 130 बच्चे भी शामिल थे को मानवता के खिलाफ अपराध बताया. प्रियंका गांधी ने कहा कि इजराइल सरकार के क्रूर कृत्यों से ये जाहिर होता है कि उनके लिए मानवता का कोई मूल्य नहीं है.


प्रियंका गांधी ने ये भी कहा कि चाहे पश्चिमी शक्तियां इजराइल के इन कृत्यों को स्वीकार करें या नहीं, लेकिन दुनिया के सभी नागरिक, जिनमें बहुत से इजराइली भी शामिल हैं, इन अपराधों को देख रहे हैं. उनका मानना है कि इजराइल सरकार के इन क्रूर कृत्यों से उनकी कमजोरियों और सच को छिपाने की कोशिश साफ दिखती है. प्रियंका ने इजराइल की सरकार को ‘कायर’ करार देते हुए कहा कि उनका ये व्यवहार और ज्यादा क्रूरता को उजागर करता है.

Share:

  • बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'ये किसान विरोधी...'

    Wed Mar 19 , 2025
    उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय (Chintamani Malviya) ने अपने ही सरकार (Goverment) के खिलाफ सिंहस्थ 2028 के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि (Land) के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. विधायक का कहना है कि सिंहस्थ 2028 के लिए सरकार को अस्थाई रूप से जमीनों का अधिग्रहण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved