
डेस्क: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इजराइल सरकार की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इजराइल सरकार के हाथों 400 से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्या, जिनमें 130 बच्चे भी शामिल थे को मानवता के खिलाफ अपराध बताया. प्रियंका गांधी ने कहा कि इजराइल सरकार के क्रूर कृत्यों से ये जाहिर होता है कि उनके लिए मानवता का कोई मूल्य नहीं है.
प्रियंका गांधी ने ये भी कहा कि चाहे पश्चिमी शक्तियां इजराइल के इन कृत्यों को स्वीकार करें या नहीं, लेकिन दुनिया के सभी नागरिक, जिनमें बहुत से इजराइली भी शामिल हैं, इन अपराधों को देख रहे हैं. उनका मानना है कि इजराइल सरकार के इन क्रूर कृत्यों से उनकी कमजोरियों और सच को छिपाने की कोशिश साफ दिखती है. प्रियंका ने इजराइल की सरकार को ‘कायर’ करार देते हुए कहा कि उनका ये व्यवहार और ज्यादा क्रूरता को उजागर करता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved