img-fluid

Pro Kabaddi : जयपुर ने तेलुगु टाइटंस को हराया, बंगाल ने दर्ज की आठवीं जीत

February 17, 2022

बैंगलुरु। बुधवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) के 122वें मैच में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को हराकर अपनी आठवीं जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ तमिल की यह 10वीं हार है। वहीं आज हुए दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी तेलुगु की यह मौजूदा सीजन की 16वीं हार है।


बंगाल बनाम तमिल
आज के मुकाबले में तमिल ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया। मैच के शुरुआत से ही बंगाल ने अपना दबदबा बनाकर रखा। कप्तान मनिंदर सिंह की रेडिंग में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर पहले हॉफ में बंगाल ने तमिल को बुरी तरह से बैकफुट पर रखा। मनिंदर को स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्श का अच्छा साथ मिला और शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 28-10 से बंगाल के पक्ष में रहा।

दूसरे हॉफ में भी मनिंदर का कहर जारी रहा और उन्होंने अपना सुपर-10 पूरा किया। नबीबख्श ने भी रेडिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करना जारी रखा और अपनी टीम की बढ़त को और मजबूत किया। दूसरी तरफ तमिल के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच आखिरकार मैच को बंगाल ने 52-21 से अपने नाम किया। पूरे मुकाबले में तमिल की टीम चार बार ऑलआउट भी हुई।

जयपुर बनाम तेलुगु
तालिका में अंतिम पायदान पर मौजूद तेलुगु टाइटंस ने आज भी निराश किया। सुरेंदर सिंह की कप्तानी में खेल रही तेलुगु शुरुआत से ही पिछड़ती हुई नजर आई। दूसरी तरफ जयपुर ने अर्जुन देशवाल के रेडिंग में उम्दा प्रदर्शन के दम पर पहले हॉफ में वर्चस्व बनाकर रखा। वहीं कप्तान संदीप ढुल ने भी डिफेंस में अच्छा साथ निभाया।

आक्रामक शुरुआत करने के बाद जयपुर ने दूसरे हॉफ में भी अपनी बढ़त को और मजबूत किया। अर्जुन ने रेडिंग में 14 पॉइंट्स लेकर अपनी टीम को 54-35 से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। वहीं कप्तान ढुल ने डिफेंस में पांच टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए। दूसरी तरफ तेलुगु से गल्ला राजू ने सबसे ज्यादा आठ रेड पॉइंट्स अर्जित किए। वहीं अंकित बेनीवाल ने छह रेड पॉइंट्स हासिल किए।

Share:

  • इमरान सरकार की हो रही सभी ओर आलोचना, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़े

    Thu Feb 17 , 2022
    इस्‍लामाबाद । पेट्रोलियम उत्पादों (Petroleum Products) के दाम एक बार फिर पाकिस्तान की सरकार (Government Pakistan) ने बढ़ा दिए हैं. पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन (Notification) के अनुसार, पेट्रोलियम (Petroleum) उत्पादों की कीमतों में 10 रुपये से 12 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved