img-fluid

प्रो कबड्डी लीगः यू मुम्बा ने बेंगलुरू बुल्स को 46-29 से हराया

December 23, 2021

बेंगलुरू। देश की चर्चित वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-8 (Vivo Pro Kabaddi League (PKL) Season 8) के पहले और रोमांचक मुकाबले में बुधवार को यू मुम्बा (U Mumba) ने बेंगलुरू बुल्स (Bengaluru Bulls) को 46-29 के अंतर से हरा दिया। शेरेटन ग्रैंड होटल में बायो सिक्योर बबल में जारी इस सीजन का पहला मैच उतार चढ़ाव से भरा रहा। यू मुम्बा ने हालांकि अपने स्टार रेडर अभिषेक सिंह के 19 अंकों और अपने डिफेंडरों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अंततः बड़े अंतर से जीत हासिल की।

इस मैच में अभिषेक ने कुल 19 अंक हासिल किए। बुल्स के लिए उसके कप्तान पवन सेहरावत ने 12 अंक तथा चंद्रन रंजीत ने 12 अंक हासिल किए लेकिन डिफेंस की नाकामी के कारण वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। बुल्स इस मैच में तीन बार आल आउट हुए। पवन इस मैच में पांच बार आउट किए गए जबकि इस मैच में अंतर पैदा करने वाले अभिषेक सिर्फ दो नाकाम रेड्स के साथ लौटे।

दिन के पहले मुकाबले में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-29 के अंतर से हराया। सीजन का पहला मैच उतार चढ़ाव से भरा रहा। हालांकि यू मुम्बा ने अपने स्टार रेडर अभिषेक सिंह के 19 अंकों और अपने डिफेंडरों के शानदार खेल की बदौलत अंत में बड़े अंतर से जीत हासिल की।

सीजन का दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटन्स के बीच खेला गया, जो 40-40 से बराबरी पर रहा। यह इस सीजन का पहला जबकि दोनों टीमों के बीच पीकेएल इतिहास का चौथा टाई मुकाबला रहा। यह मुकाबला शुरुआत से अंत तक रोमांच से भरपूर रहा। हाफ टाइम तक जहां थलाइवाज 23-21 से आगे थे वहीं अंतिम 5 मिनट में टाइटंस ने जोरदार वापसी करते हुए 39-38 की बढ़त ले ली। लेकिन अंत में मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ।

दिन के तीसरे और आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर चल रही थीं। लेकिन दूसरे हाफ में अंतिम 10 मिनट में बंगाल ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई और फिर बाजे अपने नाम करने में सफल रही।

Share:

  • विक्रमादित्य और रामजन्म मंदिर पुनर्निर्माण

    Thu Dec 23 , 2021
    – डॉ. अजय खेमरिया कम ही लोगों को पता है कि महाराज विक्रमादित्य ने भी बाबा महाकाल मंदिर की शोभा बढ़ाने के साथ लोप हो चुकी अयोध्या की खोज करने तथा श्री रामजन्म मंदिर के पुनर्निर्माण का महती कार्य किया था। आज से कोई 2078 बरस पहले, जिसे बाबर के सेनापति मीर बांकी ने 1528 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved