img-fluid

आम आदमी पार्टी के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ीं, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

April 29, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली (Dilli) में आम आदमी पार्टी (आप) के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने सोमवार को सीलमपुर से ‘आप’ के विधायक अब्दुल रहमान (MLA Abdul Rehman) और उनकी पत्नी अस्मा बेगम को एक मामले में नोटिस जारी किया है. दरअसल, दंपति के खिलाफ एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को धमकाने और हमला करने का आरोप है. इसी सिलसिले में पीड़िता की अपील मंजूर करते हुए हाईकोर्ट ने दोनों को नोटिस जारी किया.

यह मामला 2009 का है, जिसपर स्पेशल सांसद/विधायक कोर्ट ने ‘आप’ के विधायक अब्दुल रहमान और उनकी पत्नी को दोषी ठहराते हुए प्रोबेशन पर छोड़ दिया था. मामले में पीड़ित प्रिंसिपल ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिसके बाद उच्च न्यायालय ने आरोपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.


सीलमपुर से ‘आप’ विधायक अब्दुल रहमान के खिलाफ ये मामला 4 फरवरी 2009 का है. घटना के अगले ही दिन 5 फरवरी 2009 को विधायक अब्दुल रहमान के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पिछले साल फैसला सुनाते हुए कहा था कि अभियोजन पक्ष विधायक और उनकी पत्नी पर लगे इल्जाम साबित करने में कामयाब हुआ है. कोर्ट ने मामले में विधायक को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353/506 और 34 के आधार पर दोषी माना, जबकि विधायक की पत्नी अस्मा पर धारा 332 के तहत आरोप सिद्ध हुए थे.

Share:

  • J&K से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर, इस दिन होगी पुनर्विचार याचिका दायर

    Mon Apr 29 , 2024
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक पुनर्विचार याचिका दायर कर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की समीक्षा की मांग (Demand for review of the decision to remove Article 370 in Jammu and Kashmir) की गई है। बता दें कि शीर्ष अदालत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved